Tata Curvv : अगर आप एक धांसू कार खरीदने की सोच रहे है। तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है Curvv की जिसे टाटा कंपनी ने आज ही लॉन्च किया है Tata Curvv कार काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स से लैस है और इस कार में दो तरह के इंजन मिलेंगे – 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन । दोनों ही इंजन काफी पावरफुल हैं और आपको शानदार परफॉर्मेंस देंगे, तो चलिए इस नई चमकदार SUV के बारे में डिटेल से जानते हैं।
Tata Curvv लुक और डिज़ाइन
Tata Curvv के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इस धांसू कार Tata Curvv लुक और डिज़ाइन आपको दीवाना बना देगा। इसका डिजाइन इतना खूबसूरत है कि आप इसे देखते ही रह जाएंगे। आगे की तरफ LED लाइट्स और स्टाइलिश ग्रिल इसे एक दमदार लुक देती है। इसके साइड्स और पिछले हिस्से का डिजाइन भी कमाल का है। कुल मिलाकर, कार का लुक बेहद आकर्षक है।
Tata Curvv परफॉर्मेंस
Tata Curvv में आपको दो तरह के इंजन मिलेंगे – 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन । दोनों ही इंजन काफी पावरफुल हैं और आपको शानदार परफॉर्मेंस देंगे। तो आप इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का भी इंतज़ार कर सकते हैं। माइलेज की बात करे तो इस कार की माइलेज 17 kmpl का है।
Tata Curvv कीमत
Tata Curvv के कीमत की बात करें तो Tata Curvv की कीमत 15.00 लाख से Rs. 20.00 लाख के बीच हो सकती है, एवं चुने गए वेरीएंट्स के आधार पर इस कार की कीमत आधारित है।
ये भी पढ़े-
सिर्फ ₹2,148 की मंथली EMI पर खरीदें Hero Xtreme 125R बाइक, ये रहा प्लान
मात्र 11 हजार रुपये में खरीदें 50 km/l माइलेज वाली Keeway SR125 बाइक
86000 वाला Bajaj CT 125X बाइक मात्र 11000 में खरीदे, जानिए कैसे
मात्र 30,000 रुपये में खरीदें 140Km किमी रेंज वाली धांसू Electric Bike, जानिए ऑफर की डिटेल
हीरो स्प्लेंडर से बढ़िया है Freedom 125 CNG बाइक, माइलेज 108 किलोमीटर का..