Statix M1 : अगर आप स्कूली छात्रा है और अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना चाहती हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटी बेस्ट होगी तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको Statix M1 Electric Scooter के बारे में बताएँगे जो ऑल एलईडी हेडलाइट, ड्रम ब्रेक और यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं Statix M1 Electric Scooter के बारे में
Statix M1 Electric scooter फीचर्स
Statix M1 Electric scooter में डिजिटल डिस्प्ले, लो बैटरी इंडिकेटर, ऑल एलईडी हेडलाइट, ड्रम ब्रेक और यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई प्रकार की शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत यह है कि इसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चलाया जा सकता है।
Statix M1 Electric scooter रेंज
कंपनी ने अपने Statix M1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वाट की बीएलडीसी मोटर का इस्तेमाल किया है। इस मोटर क्षमता के साथ में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार से पांच घंटे के समय के अंदर चार्ज होने की क्षमता रखता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होकर 60 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखता है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ में देखने को मिलता है।
Statix M1 Electric scooter कीमत
वही अगर Statix M1 Electric scooter के कीमत की बात की जाये तो कंपनी ने अपने Statix M1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में मात्र 38,000 की कीमत के साथ में पेश किया है।
ये भी पढ़े-
फिर ना मिलेगा ऐसा मौका ! Hero HF Deluxe बाइक मात्र ₹7000 डाउन पेमेंट पर खरीदें
सबका फेवरेट Hero Splendor Plus बाइक मात्र 19 हजार में खरीदने का मौका
KTM का 200 Duke बाइक सिर्फ 18 हजार देकर ले आए घर, जाने कैसे
TVS Ronin बाइक मार्केट में मचा रहा धमाल ! मात्र 18000 में बनाएं अपना, जाने कैसे
Hero Splendor Plus XTEC बाइक बरसात के दिनों में मात्र 18000 में, पूरी जानकारी देखें