Kia Clavis SUV : दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में Kia Clavis SUV लॉन्च करने जा रही है यह एसयूवी भारत में तीसरी एसयूवी और पांचवां मॉडल होगा. जो पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली है, वही इसका सीधा टक्कर इंडियन मार्केट में हुंडई एक्सटर और टाटा पंच से होगा.
Kia Clavis SUV का फीचर्स
Kia Clavis SUV एसयूवी में मिलने वाले इंटीरियर और फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है, फीचर्स के तौर पर क्लैविस पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी, जो इस फीचर के साथ आने वाला अपने सेगमेंट का पहला मॉडल होगा.वहीं अन्य फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसमें पीछे की तरफ सिंगल बेंच-टाइप सीट होगी जिसमें साइड में बैठने वालों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट और एक आर्मरेस्ट होगा, साथ ही रियर एसी वेंट, फोन चार्जिंग सॉकेट और पीछे के तीनों यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Kia Clavis SUV Engine & Mileage
Kia Clavis SUV में 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. वही मार्केट में इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जनपेश कर करने जा रही है. जिसमें 30-35kWh क्षमता के बैटरी पैक और फ्रंट एक्सल पर लगी एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लॉन्च होगी. इसके अलावा इस एसयूवी में टर्बो इंजन का विकल्प भी मिलेगा। एसयूवी को पांच स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाएगा। माइलेज की बात करे तो Kia Clavis एसयूवी में एक बार फुल चार्ज होने पर 350 KM से 400 किमी की रेंज मिलेगी .
Kia Clavis SUV कब लांच होगी और कीमत कितनी होगी
सामने आई जानकारी के मुताबिक इस कार को 2024 के अंत तक मार्केट में आ जाएगी वही 2025 के शुरुआत में इसकी सेल भारतीय मार्केट में शुरू हो जाएगी। वहीं अगर अनुमानित कीमत की बात करें तो लिक हुई जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत Rs. 6.00 – 10.00 लाख की प्राइस रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है।
ये खबरे भी पढ़े :
कंफर्ट रीडिंग चाहते हैं तो Yamaha MT 15 V2 बाइक अभी तुरंत 20000 देकर ले आए घर
Mahindra की यह XUV मचा रही है भारतीय बाजार में धूम देखे फीचर्स, कीमत
चाकू की रफ्तार से भी तेज दौड़ता है Honda X-Blade बाइक, ब्रांडेड लुक के साथ मचाया तहलका
अरे वाह भाई वाह आ रही है भारतीय बाजार में सबकी दिलरुबा nissan की यह गाड़ी
करोड़ों लोगों के दिल में जगह बनाई Mahindra Bolero की न्यू लुक, मिल रहे हैं दमदार फीचर्स