Ampere Magnus EX : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिमांड अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी तेजी से बढ़ रही है वही मार्केट में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर रही है। इसी बीच Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है जो सिंगल चार्ज में 130 KM का रेंज प्रदान करती है, जिसकी On-Road कीमत 99,060 रुपये है लेकिन आप इसे मात्र 10,000रुपये में अपना बना सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे?
Ampere Magnus EX स्कूटर की खासियत
Ampere Magnus EX स्कूटर में मिलने वाले एडवांस फीचर्स की करें तो इस मामले में भी स्कूटर काफी आगे है। आपको बता दे दोस्तों इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड, एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स दी गई है।
Ampere Magnus EX रेंज और बैटरी
अब बात अगर इसमें मिलने वाले पावरफुल बैटरी पैक तथा रेंज की करें तो आपको बता दे कि इसमें 60V 38.5 Ah की क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का प्रयोग किया गया है। जिसके साथ मे 2.1 kW की बीएलडीसी मोटर मिलती है एक बार बैटरी फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 121 से 130 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं पावरफुल मोटर की बदौलत स्कूटर 55 की स्पीड से चलती है।
Ampere Magnus EX स्कूटर की कीमत और EMI प्लान
वही अगर Ampere Magnus EX स्कूटर के कीमत की बात कर ली जाए तो Ampere Magnus EX स्कूटर की On-Road कीमत 99,060 रुपये है। मगर इसे Rs.10,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹89,060 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. Rs2,861 हजार रुपए की EMI भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
भौकाली लुक वाली New SUV Renault duster 2024 जाने कीमत इतना कम कैसे
भारत के करोड़ों मजदूरों का सहारा बना Bajaj Platina 100 बाइक,केवल 13 हजार में खरीदें
100 KM का माइलेज के साथ आया ADO Air Carbon Fiber इलेक्ट्रिक साइकिल, खर्च केवल 10 रुपए
Ertiga की हवा टाइट करने आ गई Kia की Carens 2024 कार मस्कुलर लुक के साथ
मिडिल क्लास फैमिली की चहेती बनी Mahindra XUV 3XO कार, 1.70 लाख लाएं और ले जाएं