अगर आप इस समय बाइक खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में Harley Davidson X440 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत On-Road Price 2,80,256 लाख रुपये है। मगर इसे 30 हजार रुपये की EMI पर भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
Harley Davidson X440 फीचर्स
Harley Davidson X440 बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील मिलते हैं। इसके अलावा एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और एलईडी लाइट्स और कनेक्टेड फीचर्स को जोड़ा गया है।
Harley Davidson X440 इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें तो हार्ले डेविडसन X440 में एक 440cc का इंजन दिया गया है जो ऑयल-कूल्ड तकनीक और लॉन्ग-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 27bhp की पावर और 38Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Harley Davidson X440 कीमत और EMI प्लान
वैसे तो Harley Davidson X440 की On-Road कीमत Rs.2,80,256 लाख है। मगर इसे 30 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 30 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.2,50,256 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs7,613 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
टेस्ला को सलाम ठोकने आ गई Honda Ye S7 EV कार, देगी 500 किमी की शानदार रेंज
चुन चुन के बदला लेने आ गयी Yamaha RX 100, ब्लूटूथ के साथ
जेब में पड़े हैं 1 लाख रुपये तो आज ही शो-रूम जाएँ और घर लाएं Maruti Alto K10 CNG कार
मात्र 14,000 रुपये में खरीदने का मौका Hero Hunk 160R जाने कैसे
लाखों परिवारों की पहली पसंद है Kia EV5 इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या कुछ है खास?