Honda Dio 2025: स्कूटर के मार्केट में Honda का बोल बाला हमेशा से बना हुआ हैं इनके स्कूटी की रेंज काफी बड़ी हैं जिनमे हर वर्ग के लोगो के लिए स्कूटर बनाये जाते हैं। लेकिन फ़िलहाल कंपनी अपना नया और शानदार स्कूटर Honda Dio 2025 को पेश किया हुआ हैं जो की सेगेमेंट में काफी जोरदार फीचर्स और इंजन पावर के साथ पेश हैं। इसकी कीमतें भी काफी किफायती रेंज के अंदर रखी गयी हैं जिससे इसकी डिमांड में अच्छा खासा उछाल देखने को मिलने वाला हैं।
डिजिटल डिस्प्ले के साथ
नए पेश किये गए मॉडल की फीचर्स पर नजर डेल तो इसमें आपको एक 4.2 इंच की TFT स्क्रीन दी गयी हैं जो की राइडर को काफी सारी जरूरी जानकरी दिखाता हैं जैसे की राइड डिस्टेंस, ट्रिप मीटर, इको इंतिकेशन व अन्य डिटेल्स भी दिखाता हैं। इसमें आपको एक टाइप C पोर्ट भी देखने को मिलता है जो की स्मार्टफोन को चार्ज करने और अन्य सभी यूज़ में काम आता हैं।
110cc का हाई पावर
Honda Dio 2025 के इंजन पावर की बात करें तो इसे 110cc के हाई पावर वाले इंजन के साथ लाया गया हैं जो की इसे 8bhp की हाई पावर बनाकर देता हैं। इस इंजन को बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया हैं जिससे इसकी स्पीड काफी ज्यादा बेहतर बनती हैं और पावर भी अच्छा खासा बना रहता है। Honda Dio 2025 में मिलन वाले माइलेज की बात बात करें तो यह 60kmpl का एकदम ही किफायती माइलेज निकालकर देने वाला हैं।
अट्रैक्टिव लुक के साथ
नए Honda Dio 2025 मॉडल के स्कूटर की डिज़ाइन को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने का प्रयास किया गया हैं जिससे यह मॉडर्न ज़माने के लोगो को पसंद आये और उनके हिसाब से चलाया जा सके हैं। इसमें आपको फ्रंट में एक मॉडर्न लुक वाली LED हेडलिग दी गयी हैं साथ ही अच्छी क्वालिटी के मोनोशॉक अब्सॉरबेर भी मिल रहे हैं जो की आरामदायक सफर का अनुभव आपको करवाने वाले है।
इतनी हैं इसकी कीमतें
Honda Dio 2025 के इंडिया में कीमतों को लेकर बात करें तो यह आपको 75,000 रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से देखने को मिलने वाली हैं जो की इसे एक किफायती सेगमेंट का 110cc स्कूटर बनाता हैं। फ़िलहाल कमपनी ने इसकी बुकिंग ओपन कर दी हैं आप इसे नजदीकी Honda शौरूम्म जाकर बुक कर सकते है और इसकी डिलीवरी भी आपको जल्द ही शुरू होते मिलने वाली हैं।
यह भी पढ़े –
70 हजार के बवाल डिस्काउंट पर घर लाए झक्कास ScorpioN SUV, जल्दी से खरीद लो
लौंडो की फेवरेट Honda Unicorn ने लिया नया अवतार, सिर्फ इतनी कीमत में हुई फिर से लांच