Fujiyama EV : भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हो गई है. बता दें कि एक लाख रुपए से कम कीमत में ईवी ब्रैंड FUJIYAMA EV ने अपने नए प्रोडक्ट Classic Electric Scooter को बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उतार दिया है, इसे एक बार चार्ज कर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, आइये जानते हैं Fujiyama EV स्कूटर के बारे में
Fujiyama EV Classic विशेषताएँ और खुबियां
FUJIYAMA के नए प्रोडक्ट क्लासिक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक की बात करें तो इसे थोड़ा स्पोर्टी लुक दिया गया है. इस स्कूटर को लाइट वेट स्पोर्ट्स फ्रेम पर बनाया गया है, इसके साथ यह स्कूटर ट्विन-बैरल एलईडी लाइट, कॉम्बी-ड्रम ब्रेक सिस्टम, बाय-ट्यूबलर सस्पेंशन, 12 इंच के ट्यूबलेस टायर्स जैसे अन्य खूबियों से लैस है।

Fujiyama EV Classic रेंज
इस स्कूटर को 3000-watt पीक पावर मोटर के साथ उतारा गया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 km/h है. वहीं इसे एक बार चार्ज कर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. यानी इस कॉम्बिनेशन के साथ राइडर्स शहर में आराम से चार्जिंग की चिंता किए बगैर काफी समय तक घूम सकते हैं।
Fujiyama EV Classic कीमत
कम्पनी क्लासिक इलेक्ट्रिक की कीमत भारत में एक्सशोरूम कीमत 79,999 तय किया है. साथ ही जल्दी बुकिंग के लिए 1999 रुपए देकर इसे बुक कर सकते हैं. इसके साथ इसी प्राइस रेंज में भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में Ola S1 X, Vida V1 और Ather 450S भी उलब्ध हैं।
यह भी पढ़े-
खतरनाक लुक और दमदार इंजन के साथ आई TVS Apache बाइक, जानिए फीचर्स…?
बाजार में अपनी धाक जमायेगी Subaru Solterra – Electric SUV, जानिए खासियत
पापा के पारी के लिए होंडा ने लॉन्च कर दिया Honda Activa 6G स्कूटर, फीचर्स है Woww
मात्र 10 हजार में खरीद कर रक्षाबंधन पर अपनी प्यारी बहना को गिफ्ट करें Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर