Gurkha का घमंड तोड़ने जल्द आ रही New Mahindra Thar Roxx, फीचर्स देख बोलेंगे ओ भाई…

Vikash Kumar
3 Min Read
New Mahindra Thar Roxx
WhatsApp Redirect Button

New Mahindra Thar Roxx : भारतीय बाजारों में महिंद्रा 15 अगस्त 2024 को थार का नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Mahindra THAR Roxx के नाम से प्रचलित है और तो और इसका टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है। और अब जल्द से जल्द इसे भारतीय सड़कों पर चलते हुए भी देखा जाने वाला है। आपको बता दें कीं New Mahindra Thar Roxx, Gurkha को जबरजस्त टक्कर देगी, आइये जानते हैं New Mahindra Thar Roxx के बारे में

New Mahindra Thar Roxx Features & Design

Thar Roxx मौजूदा थ्री-डोर मॉडल की तुलना में लगभग 300 मिमी ज्यादा लंबी होगी। इसमें नए डिज़ाइन का वर्टिकल स्लैट फ्रंट ग्रिल, नए LED सर्कूलर शेप हेडलैंप और डुअल-टोन आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) शामिल हैं। साथ ही डायमंड कट अलॉय व्हील, ब्लैक फिनिश फ्रंट डोर हैंडल और बॉडी कलर रियर डोर हैंडल इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं। Thar Roxx में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरेमिक सनरूफ और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

New Mahindra Thar Roxx
New Mahindra Thar Roxx

New Mahindra Thar Roxx Engine & Mileage

Mahindra Thar Roxx में 2.2 लीटर डीजल और दो लीटर पेट्रोल इंजन को तो दिया ही जाएगा। लेकिन इसमें तीसरे इंजन के तौर पर 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जा सकता है। जिसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और छह स्‍पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी दिया जा सकता है। वही अगर New Mahindra Thar Roxx के माइलेज की बात की जाये तो New Mahindra Thar Roxx का माइलेज 14.25 से 16.5 किमी प्रति लीटर है। 

New Mahindra Thar Roxx Price & Launch date

वही अगर New Mahindra Thar Roxx के लॉन्च डेट और कीमत के बारे में बात की जाए तो सोशल मिडिया से मिली जानकारी के अनुसार आप लोगो को बता दें कि New Mahindra Thar Roxx अगले महीने 15 अगस्त 2024, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की जाएगी। जिसकी कीमत Rs. 16.00 – 20.00 लाख हो सकती है।

ये भी पढ़े-

तगड़े फीचर्स के साथ अपडेट होकर आई Hero Xtreme 200S 4V, मात्र 25 हजार रुपये में खरीदें

मात्र ₹2,913 की मंथली EMI पर Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें,मिलेगा 157 KM का रेंज 

Royal Enfield Classic 350 मात्र ₹22000 देकर ले आए घर, जाने कैसे 

फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है Maruti की यह गाड़ी

भारतीय यूजर्स के दिलो की धड़कन बन चुकी है tata की यह गाड़ी, देखे कीमत, फीचर्स और माइलेज

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment