Yamaha RX 100 : हामरे ज़माने की सबसे लोकप्रिय बाइक Yamaha RX 100 को अब देश दुनिया में कमपनी द्वारा फिर से पेश किया जा रहा है। बाइक एक दम ही झक्कास दिख रही है और ग्राहकों के दिलो पर रंग ज़माने को तैयार है। कंपनी ने इसे नए रंग रूप में ढाल दिया जिससे इसे और भी बेहतरीन लुक मिल रहा है। बाइक की पूरी डिटेल्स आप नीचे पढ़ पाएगे।
मिलेगा एकदम झक्कास इंजन
Yamaha RX 100 में आपको दिया जा रहा है एक 102.22cc का बेमिसाल तगड़ा इंजन जो की काफी ज्यादा ही पॉवरफुल रहने वाला है। कपनी का कहना है की यह एकदम ही बेहतरीन इंजन है जो की ट्रेक्टर को भी फ़ैल कर सकता है। इसके द्वारा बाइक को 11 PS की पावर और 12 Nm का टॉर्क मिलने वाला है जो की अच्छी अच्छी बाइक नहीं दे पाती है।
बेहतरीन रहेंगे इसके फीचर्स
Yamaha RX 100 में आपको बेहतरीन फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है इसमें आपको एक फुल LCD कंसोल मिलने वाला है जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करने वाला है जिससे राइडर आसानी से अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर पाएगे और कॉल/SMS अलर्ट, सोशल मीडिया जानकारी आदि भी देख पाएगे।
इतनी होगी कीमत
Yamaha RX 100 को देश में 15 अगस्त को लांच किया जाना है जिसके बाद ग्राहक इसे आसानी से खरीद पाएगे, बताया गया है की इसकी कीमत सिर्फ 80,000 रूपए ही रखी गयी है ताकि यह ज्याद महंगी न होजाए। बाइक के फ्रंट में आपको राउंड LED हेडलैंप देखने को मिलने वाली है जो की काफी ब्राइट रहने वाला है।
यह भी पढ़े –
Yamaha की इस गबरू जवान बाइक को सिर्फ 5000 मंथली EMI पर लाये घर, देखें डिटेल्स
44,000 रुपये में घर लाएं नई Maruti Alto K10 कार, मिलेगा 24.9km का माइलेज
1.5 लाख रुपये में खरीदें 350CC की पावरफुल इंजन वाली Royal Enfield Classic 350 Bobber बाइक
रक्षा बंधन ऑफर में आसान EMI पर खरीदें Honda Activa, बहन हो जाएगी खुश
इस रक्षाबंधन भैया को गिफ्ट दे TVS Apache RTR 160, जाने आसान मंथली EMI