Honda Ye S7 EV : होंडा ने हालही में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को चाइना में लॉन्च किया है. जो 500 किमी तक की रेंजदेने में सक्षम है हम बात कर रहे हैं Honda Ye S7 EV के बारे में जो सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे अनोखे फीचर्स से लैस है, और Honda Ye S7 इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है, आइये जानते हैं Honda Ye S7 EV के बारे में
Honda Ye S7 EV Design
होंडा की न्यू Ye S7 EV SUV के डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक SUV में एक शार्प फ्रंट फेशिया मिलता है, जिसमें Y-आकार के LED हेडलैंप के साथ-साथ एक पूरी चौड़ाई वाला LED DRL दिया है। साइड की तरफ इसमें कन्वेंशनल मिरर की जगह फ्लश डोर हैंडल और कैमरा-बेस्ड ORVM देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा, एयरो-एफिशिएंट व्हील भी पैकेज का हिस्सा हैं। पीछे की तरफ वर्टिकल LED एलिमेंट दिए गए हैं, जो पूरी चौड़ाई वाले LED DRL से जुड़े हैं, जिससे H टैक्स का शेप नजर आता है।
Honda Ye S7 EV Range and Battery pack
Honda Ye S7 इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है. वहीं यह एक बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी. इस कार में एक सिंगल मोटर वाला RWD सेटअप मिलेगा जो 268 बीएचपी की मैक्स पावर जनरेट करेगा.साथ ही इसमें एक AWD डुअल मोटर सेटअप भी मिल जाएगा जो 469 बीएचपी की पावर पैदा करता है. वहीं माना जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 500 किमी की रेंज प्रदान करेगी
Honda Ye S7 EV Dimension
होंडा Ye S7 EV का डायमेंशन की अब बात की जाए कार के डायमेंशन की तो होंडा ये S7 इलेक्ट्रिक SUV की लंबाई 4,750mm, चौड़ा 1,930mm और ऊंचाई 1,625mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,930mm होगा। इस कार के डायमेंशन के फिगर चीनी बाजार में टेस्ला मॉडल Y और फोर्ड मस्टैंग Mach-E को साफ तौर पर टक्कर देता नजर आता है। कंपनी इसका प्रोडक्शन होंडा डोंगफेंग जॉइंट वेंचर द्वार करेगी।
यह भी पढ़े-
कार छोडो आज ही 15,472 रुपये की मंथली EMI पर घर लाओ Benelli Leoncino 500 बाइक
Hero Mavrick 440 बनी इंडिया की बेस्ट बाइक, कीमत आम आदमी के बजट में, जल्दी ख़रीदे भाई
इस रक्षाबंधन अपनी प्यारी बहना को गिफ्ट करें SS Bikes Phantom इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें कीमत
मात्र 10 हजार रुपये में खरीदें New Hero HF Deluxe बाइक, समझे पूरा प्लान
बादशाह बनकर नयें लुक में आई New Tata Altroz 2024, देखें फीचर्स और कीमत की डिटेल