Fiido Titan Robust Cargo Electric Cycle : इलेक्ट्रिक साइकिल इन दिनों भारतीय मार्केट में छा गया है लोग इलेक्ट्रिक साइकिल को काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि इलेक्ट्रिक साइकिल सस्ते कीमत पर मिल जाते हैं, वहीं कीमत कम होने के साथ-साथ माइलेज भी इलेक्ट्रिक साइकिल में अच्छा खासा मिल जाता है वही आज आप लोगों को Fiido Titan Robust Cargo Electric Cycle के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिंगल चार्ज में 85 KM का माइलेज के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।
Fiido Titan Robust Cargo Electric Cycle टॉप स्पीड और मोटर
इस इलेक्ट्रिक साइकिल के टॉप स्पीड और मोटर की बात करें तो इसमें Rear Hub 750W Toothed Brushless के साथ 70 Nm का मैक्सिमम टॉर्क मिलती है इसके अलावा साइकिल में तीन स्पीड मोड दिए गए हैं जिसमें Power Assist+ Throttle+Paddle मिलती है जिसके साथ यह इलेक्ट्रिक साइकिल काफी हाई स्पीड से चलने में सक्षम है।
Fiido Titan Robust Cargo Electric Cycle रेंज
Fiido Titan Robust Cargo Electric Cycle में कंपनी की ओर से लांच की गई इस इलेक्ट्रिक साइकिल की खास बात तो यह है कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें 48V 14.5Ah आ क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है जो की 4 घंटे में 100% तक चार्ज हो जाती है। वही अगर रेंज की बात की जाये तो Fiido Titan Robust Cargo Electric Cycle सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की रेंज देती है।
Fiido Titan Robust Cargo Electric Cycle कीमत
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल बाजार में Fiido Titan Robust Cargo इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरुआती कीमत $1499 डॉलर है, वहीं अगर इसे भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो इसकी कीमत 49999 रुपए हो जाती है.
ये भी पढ़े-
7,657 के आसान से क़िस्त के साथ घर लाएं Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक
अपने देश की पसंदीदा स्कूटर हैं Activa 6G, किफायती कीमतों और माइलेज से जीत लेती हैं सबका दिल
जेब में छायी है कंगाली तो खरीदो TVS की ये किफायती बाइक, सिर्फ 2 हजार महीने की EMi
80,573 रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाएं Bajaj Avenger Street 220 बाइक