Activa 6G : अगर आप भी कोई बढ़िया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर पढ़ना बहुत ही जरुरी हैं। दरअसल भारतीयों टू व्हीलर स्कूटर मार्केट में कई सालो से सिर्फ Activa का ही राज चल रहा हैं और आज भी ये स्कूटर ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। बता दें की इसके अपडेटेड वर्शन Activa 6G की अभी तक लाखो यूनिट की बिक्री रिकॉर्ड की गयी हैं।
110cc का इंजन
Activa 6G में आपको मिल रहता हैं एक BS6.2 अनुपालक 109.51cc का हाई पावर सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन। यह एक तगड़ा इंजन हैं जो की 8,000rpm पर 7.8PS की पावर और 5,500rpm पर 8.9Nm एक टॉर्क बनाने में सक्षम है। स्कूटर में आपको ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल जाता है।
60 km का माइलेज
Activa 6G ग्राहकों को अपने बढ़िया माइलेज के कारण भी काफी अट्रैक्टिव लगता है इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का एकदम ही किफायती माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो की काफी बढ़िया हैं। स्कूटर में आपको 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता हैं।
बढ़िया फीचर्स
Activa 6G में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डाले तो इसमें आपको ऑटोमैटिक लॉक/अनलॉक वाली रिमोट key, इंजन इम्मोबिलाइज़र और keyless इग्निशन मिल जाता है। स्कूटर की जानकारी देखने के लिए एक बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलत हैं जो की स्पीडोमीटर, ट्रिम मीटर, डिस्टेंस मीटर, फ्यूल लेवल आदि की जानकारी दिखाता है।
इतनी हैं कीमतें
भारतीय बाजार में Activa 6G की कीमतें 80,000 रूपए एक्स शोरूम से लेकर 90,000 रूपए एक्स शोरूम तक जाती हैं। इसमें आपको 3 वेरिएंट और 6 रंग विकल्प देखने को मिल जाते हैं। मार्केट में इसका मुकाबला टीवीएस जुपिटर, हीरो प्लेज़र प्लस और टीवीएस स्कूटी जेस्ट से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
BMW ने लॉन्च किया CH 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहाँ जानिए खूबियां, रेंज और कीमत की डिटेल
गरीबों के बजट में लॉन्च हुई Mahindra XUV 3XO शानदार कार, मात्र इतने रुपये में खरीदें
एडवांस फीचर्स से लैस है Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक, देखें फीचर्स और कीमत की डिटेल