बुलेट को अपनी जेब में लेकर घूमता है Ducati Diavel V4 बाइक 1,158cc का खतरनाक इंजन

Vikash Kumar
3 Min Read
Ducati Diavel V4
WhatsApp Redirect Button

Ducati Diavel V4 : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Ducati Diavel V4 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Ducati Diavel V4 बाइक की On-Road कीमत Rs.28,82,691 लाख है। मगर इसे 202000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।

Ducati Diavel V4 का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Ducati Diavel V4 बाइक में में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें 5 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले है जिसमें डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है। अन्य फीचर्स में राइडिंग मोड, पावर मोड, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, डेटाइम रनिंग लाइट, डुकाटी ब्रेक लाइट, क्रूज कंट्रोल, सभी एलईडी लाइटिंग, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स और बहुत कुछ शामिल हैं।

Ducati Diavel V4
Ducati Diavel V4

Ducati Diavel V4 Engine & Mileage

Ducati Diavel V4 में मिलने वाला इंजन चार सिलेंडर वाला 1,158cc का इंजन है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 10,750rpm पर 166 bhp की पावर और 7,500rpm पर 126 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। वही इसका एआरएआई माइलेज 15 kmpl है।

Ducati Diavel V4 Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Ducati Diavel V4 बाइक की On-Road कीमत Rs.28,82,691 लाख है। मगर इसे 202000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.26,80,691 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 51,825 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

136km रेंज के साथ आ गया AMPERE Nexus Electric Scooter, ओला की बत्ती गुल कर देगा! 

टोयोटा की यह SUV कर देगी सभी SUVs की हवा टाईट, क़ीमत के साथ मिल रहे फिचर्स देख नही होगा विश्वास! 

OLA की पुंगी बजाने आया Kick EV Smaash Electric Scooter 2024, कंटाप फिचर्स के साथ!

Royal Enfield Super Meteor 650 का नया डिज़ाइन का हुआ शिलान्यास, जाने विषेता

हिमालयन 450 के दिल पर राज करने आ गई KTM 390 Adventure बाइक,महज 39 हजार रुपए देकर ले आये घर

बाप रे ! Ducati Scrambler में मिलता है 803cc का एल-ट्विन इंजन, कीमत जानकार हो जाएंगे हक्के-बक्के 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment