Royal Enfield Guerrilla 450 : अगर आप भी एक बजट बाइक की तलाश में है तो अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप लोगों को Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत 2,79,708 लाख है। मगर इसे Rs. 28,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आईए जानते हैं कैसे।
Royal Enfield Guerrilla 450 फीचर्स
वही अगर Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स की बात करें तो टॉप-एंड वैरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन, LED रेट्रो राउंड हेडलाइट, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ LED टेल लाइट और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है। लोअर-स्पेक गुरिल्ला 450 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसे ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। रोडस्टर में USB-C चार्जिंग पोर्ट और राइडिंग मोड भी दिए गए हैं।
Royal Enfield Guerrilla 450 इंजन और माइलेज
Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक में 452cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर शेरपा इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 40hp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड ने बेहतर लो-एंड टॉर्क देने के लिए इंजन को फिर से ट्यून किया है।
कंपनी का दावा है कि 3000rpm से शुरू होने वाले टॉर्क का 85% से अधिक अवेलेबल है। इंजन को असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, बाइक में दो राइड मोड- परफॉरमेंस और इको मिलते हैं।
Royal Enfield Guerrilla 450 कीमत और EMI प्लान
वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक की On-Road कीमत 2,79,708 लाख है। मगर इसे Rs. 28,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹2,51,708 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs7,657 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
Honda amaze facelift आ गई खुशखबरी लीक हुई लॉन्च डेट देखे फीचर्स
बाइक हो तो Jawa 42 Bobber जैसा, मात्र 25000 रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर
कंफर्ट रीडिंग चाहते हैं तो Yamaha MT 15 V2 बाइक अभी तुरंत 20000 देकर ले आए घर
चाकू की रफ्तार से भी तेज दौड़ता है Honda X-Blade बाइक, ब्रांडेड लुक के साथ मचाया तहलका
Jawa का थोबड़ा तोड़ने आ गया Honda CB 350 बाइक, मात्र 20 हजार देकर ले आए घर