AMPERE Nexus Electric Scooter
– भारत मे धड़ल्ले से इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक रहे है क्योंकि इसका सबसे बड़ा फायदा पेट्रोल की बचत होना है और साथ ही साथ प्रदूषण मे भी बहुत ज्यादा कमी देखने को मिल जाती है ऐस अब हाल ही मे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कम्पनी AMPERE ने अपने एक और E स्कूटर Launch कर दिया है
जिसका नाम AMPERE Nexus Electric Scooter है जो 136Km रेंज के साथ आने वाला है यह काफी सारे फिचर्स के साथ मार्केट मे बाकी कम्पनी के स्कूटर से बढ़िया बताया जा रहा है।
अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर AMPERE Nexus Electric Scooter के बारे मे पूरी डिटेल्स लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
AMPERE Nexus Electric Scooter बैटरी और Range
यह AMPERE Nexus Electric Scooter काफी दमदार बैटरी Pack के साथ आती है इसमे 3kwh RLFP बैटरी दी गयी है जबकि इसी के साथ इसके बीच मे परमानेंट मैग्नेट मोटर लगी है जो भी 4 Kw का पावर देती है।
कम्पनी ने इसमे 4 Ride मॉड्स दिये है जो कि ईको, सिटी, पावर और लिम्प होम मॉड्स है। यह स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 136km तक चलाया जा सकता है जबकि इसकी टॉप स्पीड 93kmph तक होने वाली है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी मात्र 3 घण्टे मे ही 100% तक चार्ज हो जाती है। इस स्कूटर को चार्ज करने के लिए इसके साथ 15A का चार्जर दिया गया है जबकि 25A का Fast चार्जर भी खरीदा जा सकता है।
AMPERE Nexus Electric Scooter Design
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन भी काफी अच्छा दिया गया है इसकी बॉडी फ्लेट दी गयी है जिस पर क्रूज होने वाला है यह स्कूटर ठण्डा रहे इसके लिए इसमे आगे पीछे दोनों तरफ वेंट दिये गए है। यह स्कूटर 4 color विकल्पों मे दिये गए है जिनमे रेड, White, ग्रे और एक्वा कलर शामिल है।
AMPERE Nexus Electric Scooter Specifications
कम्पनी ने अपने नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे काफी जोरदार फिचर्स दिये है इसमे 12 इंच का अलॉय व्हील्स दिये गए है जबकि इसके अगले पहिये मे disc ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसकी लूकिंग भी काफी डैशिंग है और देखते ही पसंद आती है इसमे चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है। जबकि इसके AST वेरियंट मे 7 इंच टच स्क्रीन से लेकर ब्लूटूथ Connectivity भी दी गयी है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को IP67 रेटिंग दी गयी है यानी कि यह स्कूटर पानी से काफी हद तक बच सकता है।
AMPERE Nexus Electric Scooter Price In India
बता दें कि शुरुआत मे अभी खरीदने पर AMPERE Nexus पर ऑफर चल रहा है और आपको 10,000 रुपये का Discount मिलने वाला है इसके EX वेरियंट की क़ीमत 1.10 लाख रुपये होने वाली है जबकि ST वेरियंट की क़ीमत 1.20 लाख रुपये बताई जा रही है जिसको ऑफर खत्म होने के बाद 1.30 लाख रुपये मे खरीदना होगा।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
ALSO READ
- KIA Clavis SUV 2024 मे आ रही तबाही मचाने, मिलेंगे एक से बढ़कर एक कड़क फिचर्स!
- OLA की पुंगी बजाने आया Kick EV Smaash Electric Scooter 2024, कंटाप फिचर्स के साथ!
- Royal Enfield Super Meteor 650 का नया डिज़ाइन का हुआ शिलान्यास, जाने विषेता
- झकास फिचर्स वाली ये SUV हुई Tax Free, सीधा 1.70 लाख रुपये का मिल रहा Discount
- New Maruti Suzuki Dzire 2024 – अतरंगे फिचर्स और कंटाप लुक के साथ मार्केट मे आ रही है ये धांसू कार!