Bajaj Pulsar P150 : दोस्तों अगर आप भी Bajaj Pulsar के फैन हैं और आपको समझ अनहि आ रहा हैं की आपको कौन सी वाली Pulsar खरीदना चाइये तो आपके लिए हम एक तगड़ी वाली बाइक लेकर आये हैं जो इस लाइनअप में काफी ज्यादा एडवांस माना जा रहा हैं। आप इसे काफी कम कीमतों में घर ला सकते हैं।
हाई पावर इंजन
Bajaj Pulsar P150 में आपको काफी हाई पावर इंजन देखने को मिलता हैं, इससमे आपको एक 149.68cc का इंजन मिलता है, यह इंजन बाइक को 8500rpm पर 14.5PS का पावर और 6000rpm पर 13.5Nm का टॉर्क बनाता है। परफॉरमेंस को और बढ़िया करने के लिए इसमें आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
बाइक के फीचर्स

Bajaj Pulsar P150 में फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एक सेमि डिजिटल कंसोल मिल जाता हैं, यह कंसोल राइडर को गियर पोजिशन, टाइम, फ्यूल लेवल और इंजन RPM जैसी जानकारी दिखता है। बाइक में आपको सिंगल-चैनल ABS भी स्टैण्डर्ड के तौर पर मिलता है।
इतनी कीमत पर ले आओ घर
Bajaj Pulsar P150 की मार्केट में कीमत 1.30 लाख रूपए रहती हैं, बाइक को आप EMI पर काफी कम कीमत चुकाकर भी घर ला सकते हैं, 36 महीनो वाले EMI प्लान की बात करे तो इसमें आप 9.7% की ब्याज दर से इस बाइक को सिर्फ 14,000 रूपए की डाउन पेमेंट कर घर ले जा सकते हैं। इस तरह से आपको हर महीने बाइक की 4,000 रूपए की क़िस्त चुकानी होगी।
यह भी पढ़े –
Brezza का राज काल खत्म करने Honda ला रहा हैं तगड़ी SUV, मॉडर्न फीचर्स से होगी लेस
सिर्फ 3 लाख की कीमत में घर आ जाएगी Honda की फैमिली कार, जल्दी देख लो कैसे खरीदना
दमदार फीचर्स से भरपूर है मोटू सेठ की फेवरेट Kawasaki Vulcan S बाइक, जानें कीमत
खरीदें Honda Hornet 2.0 बाइक मात्र 16 हजार रपये में, जानिए कैसे ?
माइलेज और लुक के मामले में सबसे बढ़िया हैं Maruti की ये स्मार्ट कार, सिर्फ इतनी कीमत से आएं घर