Bajaj Freedom 125: देश में हाल ही में Bajaj ने अपनी और दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 को पेश किया हैं, यह बाइक काफी किफायती कीमतों के साथ ही ग्राहकों को बढ़िया फीचर्स और अपनी हैवी लुक के इम्प्रेस कर रही हैं। आइयें जानते हैं बाइक आपको ऐसा क्या ऑफर कर रही हैं।
125cc का हाइब्रिड इंजन
Bajaj Freedom 125 में आपको मिल रहा हैं एक हाइब्रिड इंजन जो की पेट्रोल + CNG पर चलने के लिए ही बना हैं। यह एक 125cc हाई पावर इंजन हैं जो की CNG में ही पेट्रोल जितनी ही पावर बनाता हैं। बाइक में आपको 94 km/h की टॉप स्पीड मिल जाती हैं जो की इसे ख़ास बनाती हैं।
105 km का CNG माइलेज
Bajaj Freedom 125 में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको CNG में 105 km/kg तो वही पेट्रोल पर 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं जो की काफी किफायती माना जा रहा हैं। बाइक में आपको 2 kg CNG टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता हैं।
बेहतरीन फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो Bajaj Freedom 125 में आपको एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट मीटर मिल रहा हैं जो की राइडर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा देता हैं जिससे राइडर अपने फ़ोन पर आने वाले कॉल/SMS अलर्ट आदि की जानकारी देख सकता हैं। इसी के साथ इसमें आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रियर-टाइम माइलेज जैसी जानकारी भी दिखती हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Bajaj Freedom 125 बाइक की कीमत 95,000 रूपए से लेकर 1.10 लाख रूपए तक रखी गयी हैं। इसके मार्केट में आपको 3 वेरिएंट और 2 रंग मिल जाते हैं। फिलहाल बाजार में कोई दूसरी CNG बाइक उपलब्ध नहीं हैं जिसकी वजह से इसका मुकाबला काफी कम हैं।
यह भी पढ़े –
Bajaj CNG बाइक को लेना हुआ आसान सिर्फ 13 हजार में ले आएं घर, बस इतनी देनी होगी क़िस्त
मात्र 25,000 रुपये शो-रूम में जमा करिए और Suzuki Gixxer SF बाइक को घर ले आइये
Kia की बेहतरीन फैमली कार बनकर उभरी Kia Carens 7 सीटर,मात्र 1.22 लाख डाउन पेमेंट मे
कोई नहीं है Hyundai Creta की टक्कर में..1.27 लाख डाउन पेमेंट कर ले आए घर, समझिए कैसे
मात्र 75,000 रुपये में अपना बनायें TATA Altroz CNG कार, जानें कैसे?