Bajaj Freedom 125: दॉतों अगर आप भी हाल ही लांच हुई Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को लेना चाहते हैं लेकिन कोई EMI प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। आप इस बाइक को आसान EMI पर घर ले जा सकते हैं जिसकी डिटेल्स हम आपको देने वाले हैं।
बढ़िया EMI प्लान
Bajaj Freedom 125 के टॉप वेरिएंट जिसकी कीमत 1,10,000 रूपए रखी गयी हैं, इसे आप 36 महीनो के EMI प्लान के साथ 9.7% की ब्याज दर से खरीद सकते हैं। इस तरह से आपको बाइक पर सिर्फ 12,500 रूपए की डाउन पेमेंट कारना होगा और बाइक आपकी होगी। इसके आगे 36 महीनो में आपको 3,600 रूपए की किश्त चुकानी होगी। अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी Bajaj डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
CNG में 105 km का माइलेज
Bajaj Freedom 125 एक पेट्रोल + CNG बाइक हैं जिसमे आपको 125cc का हाई पावर इंजन मिल जाता हैं जो की एक हाइब्रिड इंजन हैं। इसमें आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता हैं। बाइक CNG पर 105 km/kg और पेट्रोल पर 65km/l का माइलेज देती हैं जो की इसे काफी खासब और किफायती बना देता हैं।
फीचर्स
Bajaj Freedom 125 में फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता हैं जो की राइडर को CNG लेवल, पेट्रोल लेवल, कॉल/SMS/ स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन आदि की जानकारी देता हैं जो की इसे काफी ख़ास बना देता हैं। मार्केट में इसका मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 125R और टीवीएस रेडर 125 जैसी बाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 25,000 रुपये शो-रूम में जमा करिए और Suzuki Gixxer SF बाइक को घर ले आइये
Kia की बेहतरीन फैमली कार बनकर उभरी Kia Carens 7 सीटर,मात्र 1.22 लाख डाउन पेमेंट मे
कोई नहीं है Hyundai Creta की टक्कर में..1.27 लाख डाउन पेमेंट कर ले आए घर, समझिए कैसे
मात्र 75,000 रुपये में अपना बनायें TATA Altroz CNG कार, जानें कैसे?
ब्रांडेड लुक और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ न्यू एडिशन में आया Pulsar 150 बाइक