Bajaj Discover 100 : अगर आप भी इस समय सस्ती बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Discover 100 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जो अनेको शानदार फीचर्स से लैस है आपको बता दें कि Bajaj Discover 100 बाइक की On-Road कीमत Rs.52,794 रुपये है। मगर इसे Rs.2,640 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है, आइये जानते हैं कैसे?
Bajaj Discover 100 डिजाइन
Bajaj Discover 100 बाइक काफी आकर्षक कलर में आती है जो की एक सिल्क और एग्रोनॉमिक डिजाइन में काफी बेहतर तरीके से दिखाई देती है और यह काफी हल्का डिजाइन होने वाला है जो की प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ आती है और यह सभी यूजर्स के लिए काफी बढ़िया गाड़ी होगी जिसके अंदर आपको आरामदायक रीडिंग का अनुभव मिलता है और यह सुरक्षा फीचर्स के मामले में काफी बढ़िया होगी जिसमें आपको ट्यूबलेस टायर का लाभ मिलता है।
Bajaj Discover 100 इंजन और माइलेज
![bajaj discover 100](https://khabarbull.in/wp-content/uploads/2024/08/नई-इलेक्ट्रिक-स्कूटी-2024-08-02T100103.878-1024x576.jpg)
Bajaj Discover 100 बाइक में सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड 94.38 cc का इंजन मिलता है जो 7500 rpm पर मैक्सिमम 7.7bhp की पावर और 5000rpm पर 7.85 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है और इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं. इसके अलावा इसे एक लीटर में 84 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
Bajaj Discover 100 कीमत और EMI प्लान
वैसे तो भारतीय बाजार में Bajaj Discover 100 की On-Road कीमत Rs.52,794 है। मगर इसे 2,640 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 2,640 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.50,154 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक 1,811 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
312 km/h के रफ़्तार से भागती हैं Suzuki Hayabusa बाइक, देती है जबरजस्त माइलेज, जानें कीमत
Yamaha को मजा चखाने आई Suzuki Gixxer SF बाइक, कीमत भी कम और फीचर्स भी जबरजस्त
कार छोडो आज ही 15,472 रुपये की मंथली EMI पर घर लाओ Benelli Leoncino 500 बाइक
Mahindra की ये 9 सीटर SUV, मात्र 1.11 लाख रुपए डाउन पेमेंट में खरीदें…
नए अवतार में आया Honda Livo 2024 बाइक, मात्र 10 हजार देकर ले आए घर, जाने कैसे