Suzuki Hayabusa: अगर आप भी इस समय स्पोर्ट बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Suzuki Hayabusa स्पोर्ट बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत 16.40 लाख रुपए है, आपको बता दें कि यह कार फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर, फ्यूल गेज, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, आइये जानते हैं Suzuki Hayabusa स्पोर्ट बाइक के बारे में विस्तार से
Suzuki Hayabusa Features
फीचर्स के तौर पर Suzuki Hayabusa बाइक में नेविगेशन (Suzuki GSX-S1000 के समान सिस्टम होने की संभावना), स्मार्ट कनेक्टिविटी (कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन), रिवर्स मोड (कंपनी द्वारा आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा), एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (सुजुकी ड्राइव मोड सेलेक्टर – S-DMS), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) डुअल ABS, इंजन किल स्विच, गियर इंडिकेटर,फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर, फ्यूल गेज, लो बैटरी इंडिकेटर, पास लाइट जैस फीचर्स शामिल है।
Suzuki Hayabusa Performance
Suzuki Hayabusa के Performance के बारे में बात करे तो, यह एक सबसे पावरफुल बाइक में से एक है, इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट 1340cc का है, और यह 187.00 -190.00 bhp का मैक्स पावर और 150.00 Nm का मैक्स टॉर्क पैदा करती है। यह 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन में आती है, और यह Suzuki Hayabusa 3 सेकंड में ही ये 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
Suzuki Hayabusa Price
इस नए बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 16.40 लाख रुपये है और इसमें कई तरह के कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं. अगर ग्लोबल मॉडल से तुलना की जाए तो यह बाइक थोड़ी अलग है और तीन कलर ऑप्शन्स में आती है. नई Suzuki Hayabusa 2021 में 1300cc का, फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, DOHC, इनलाइन फोर इंजन दिया गया है।
ये भी पढ़े-
Yamaha को मजा चखाने आई Suzuki Gixxer SF बाइक, कीमत भी कम और फीचर्स भी जबरजस्त
बाइक को भी कोड़े लगा सकती है Hero Lectro H5 इलेक्ट्रिक साइकिल, जाने कीमत
30 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके खरीदें KTM Duke 200 स्पोर्ट बाइक, जानें EMI प्लान
देश का कड़क लोहा है Hero Lectro C5, 30 km रेंज है बेहतरीन
लो जी लो Creta का अंतिम समय नजदीक, लांच हो रही Nissan Juke