Ather Rizta: इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट देश में लगातार विस्तार कर रहा है, इसी बीच अब्ब Ather Rizta भी मार्केट में तूफ़ान लाने को तैयार है। यह स्कूटर काफी एडवांस फीचर्स के साथ ही तगड़े रेंज ऑफर करने वाला है। आइये इसकी डिटेल्स देखते है।
स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू
Ather Rizta में आपको 2.9 kWh और 3.7 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिल जाता है, दोनों ही वेरिएंट काफी बढ़िया है लेकिन अब कंपनी ने 3.7 kWh वाले स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू कर दी है जिससे ग्राहक काफी खुश है। इस वेरिएंट को कंपनी ने जुलाई के अंत से डिलीवरी शुरू करने की घोषणा की है।
160 km की रेंज
Ather Rizta 3.7 kWh वाला वेरिएंट आपको 160 km तक की रेंज ऑफर करेगा, वही ये 700W Duo फ़ास्ट चार्ज को भी सपोर्ट करने वाला है जिससे यह 4 घंटो में ही 80 % चार्ज हो जाते जाएगा। इस बैटरी पैक को पानी से बचाने के लिए IP67 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाया गया है।
डिजिटल फीचर्स के साथ
Ather Rizta में आपको फीचर्स के तौर पर एक DeepView LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जो की टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को सपोर्ट करता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको TFT स्क्रीन और Google Maps नेविगेशन का सपोर्ट भी मिलता है। मार्केट में इसकी कीमतें 1.50 लाख रूपए एक्स शोरूम रहती है।
यह भी पढ़े –
80,573 रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाएं Bajaj Avenger Street 220 बाइक
72 kmpl का जबरजस्त माइलेज देती है TVS Raider 125 बाइक, कीमत सिर्फ इतनी, जानिए पूरी जानकारी
50 हजार से भी कम कीमत में मिलता है Lectrix Electric Scooter, गरीबो के लिए है अच्छा ऑप्शन