TVS Raider 125: आजकल के युवाओं को TVS की यह स्पोर्ट बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्योंकि यह स्पोर्ट बाइक दिखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत और स्मार्ट लगती है उतनी ही ज्यादा शानदार फीचर्स और माइलेज भी देती है. यह बाइक स्मार्ट युवाओं के लिए काफी ज्यादा शानदार है और उनके लिए परफेक्ट भी है, हम बात कर रहे हैं
TVS Raider 125 बाइक की जिसकी कीमत आपके बजट में है अगर आप भी TVS Raider 125 बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इस बाइक के फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, तो चलिए जानते हैं TVS Raider 125 बाइक के बारे में
TVS Raider 125 फीचर्स
TVS Raider 125 में फीचर्स के तौर पर 5 इंच का TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक, नेविगेशन, USB चार्जर, अंडर-सीट स्टोरेज, साइड स्टैंड अलर्ट और हेलमेट रिमाइंडर जैसे स्मार्ट फीचर्स हमें मिलते है। साथ ही में ब्रैकिंग टाइप में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, और डीआरएल, राइडिंग मोड्स, नेविगेशन, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर यह फीचर्स हमें मिलते है। एवं इसके एडिशनल फीचर्स में टीवीएस स्मार्टकनेक्ट, वॉयस असिस्ट, राइड रिपोर्ट, ईटीएफआई टेक्नोलॉजी, इंटेलीगो, एम्बिएंट सेंसर, ह्यूमन मशीन इंटरफेस ऑपरेशन, मौसम अपडेट, स्पोर्ट्स अपडेट, साइड स्टैंड इंडिकेशन और इंजन कट ऑफ, हेलमेट अटेंशन इंडिकेशन, लास्ट पार्क लोकेशन, एम्बिएंट सेंसर ऑटो ब्राइटनेस जैसे फीचर आपको इस कीमत में मिलते है।

TVS Raider 125 इंजन और माइलेज
टीवीएस रेडर 125 में आपको 124.8cc का 3-वाल्व सिंगल सिलिंडर, एयर और ऑयल कूल्ड इंजन देखने मिलता है, जो पर 11.2 बीएचपी @7500 आरपीएम की पावर और 11.2 एनएम @6000 आरपीएम पर का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस बाइक को 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में इसे मात्र 5.9 सेकंड का समय लगता है। इस बाइक में आपको दो राइडिंग मोड्स देखने मिलते है जिसमे पावर और इको शामिल हैं। इसका फ्यूल सप्लाई इंजेक्शन टाइप का है, जिसके कारन बाइक को माइलेज अच्छा मिलता है।TVS Raider 125 के माइलेज के बात करे तो 71.94 kmpl का तगड़ा माइलेज आपको मिलने वाला है। और टॉप स्पीड इसकी 100 km/h की होनेवाली है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक हमें देखने मिलता है।
TVS Raider 125 कीमत
TVS Raider 125 यह बाइक चार वैरिएंट में उपलब्ध है, और इसकी कीमत 95,219 रुपये से 1.04 Lakh के बिच में है। इसके कॉम्पिटिटर्स में Honda SP125, Hero Glamour 125, Bajaj Pulsar NS125,और Keeway SR125 शामिल है।
ये भी पढ़े-
शेरनी की चाल चलती है HERO की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 165 KM का रेंज देकर OLA को किया पीछे
Tata लाया ऐसी SUV जो कभी न देखी होगी, इस दिन होने वाली हैं लांच, इतने मॉडर्न रहेंगे फीचर्स
कई एडवांस फीचर्स से लैस है किलर लुक वाली 2024 Honda City कार, जानिए डिटेल
Hyundai Santro कार, अब मात्र 69,497 रुपये में अपना बनाये, जानिए कैसे?