Aprilia RS 457 : अगर आप अपने लिए एक नई स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Aprilia RS 457 एक परफेक्ट बाइक होगी आपको बता दें कि sports bike है, जो सिर्फ़ 1 वेरीएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है। अप्रिलिया RS 457 बाइक में 457cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 46.9 bhp की शक्ति और 43.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। और ये बाइक आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, Aprilia RS 457 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है, आइये जानते हैं Aprilia RS 457 बाइक के बारे में विस्तार से
Aprilia RS 457 Features
इस बाइक में ग्राहकों को 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एलइडी लाइटिंग जैसे फीचर्स सुविधा देखने को मिलती है जो की रीड की वायर सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ अट्रैक्टिव लुक में आती है और इससे और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कंपनी के द्वारा इसमें एलईडी डीआरएलएस और ट्रिपल एलइडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया।
Aprilia RS 457 Specification
यह इंजन 47 बीएचपी की पावर और 48.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है, जिसके साथ मोटरसाइकिल को राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और एक ऑप्शनल क्विकशिफ्टर का भी बेनिफिट मिलता है।
Aprilia RS 457 Price & Color Options
Aprilia RS 457 बाइक एक स्पोर्ट बाइक है जिसकी कीमत 4.36 लाख रुपये है जो 3 रंग विकल्पों में उपलब्ध है जिसमे Racing Stripes, Prismatic Dark, Opalescent Light कलर ऑप्शन शामिल हैं।
ये भी पढ़े-
Ertiga के साथ खेला कर गयी Kia की ये शानदार 7 सीटर, मस्त फीचर्स और लक्ज़री ने जीता ग्राहकों का दिल
24 जुलाई को मार्केट में लॉन्च होगी Mini Cooper S, लुक इतना तगड़ा की देखते ही हो जायेगा प्यार
मात्र 16 हजार जमा करके 60 KM का माइलेज के साथ घर ले जाएं Honda Activa 125 स्कूटर,जाने कैसे