24 जुलाई को मार्केट में लॉन्च होगी Mini Cooper S, लुक इतना तगड़ा की देखते ही हो जायेगा प्यार

Vikash Kumar
3 Min Read
Mini Cooper S
WhatsApp Redirect Button

Mini Cooper S:  ब्रिटिश ऑटोमोटिव ब्रांड भारतीय बाजार में जल्द ही नई कूपर S धाकड़ मॉडल को पेश करने जा रही है। इसके इंटीरियर में फीचर्स में काफी कुछ अपडेट देखने को मिलेंगे। जिसमे टॉगल स्विच बटन, सिंगल 9.4-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक हेड-अप डिस्प्ले शामिल है, आइये जानते हैं Mini Cooper S के बारे में

Mini Cooper S की खासियत

 Mini Cooper S में ट्राएंगुलर LED टेल लैंप, गियर सिलेक्टर और इंजन स्टार्ट और स्टॉप के लिए टॉगल स्विच बटन, सिंगल 9.4-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक हेड-अप डिस्प्ले, 2024 मिनी कूपर S में नए डिजाइन की ग्रिल के साथ 3 एडाप्टिव DRL सिग्नेचर के साथ गोल LED हेडलाइट्स को शामिल किया गया है।

Mini Cooper S

Mini Cooper S इंजन

Mini Cooper S कार में शामिल पॉवर ट्रेन में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को जोड़ा गया है। आउटपुट पुराने मॉडल की तुलना में 26ps और 20Nm अधिक होने के सात ये इंजन 204ps की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता से लैस है। जबकि ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।इस कार में मौजूद इंजन सेटअप की मदद से ये कार 6.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।

Mini Cooper S कीमत और लॉन्च डेट

आपको बता दें कि भारत में इस गाड़ी की कीमत 45.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। मिनी इंडिया ने घोषणा की है कि Mini Cooper S, 24 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। लॉन्च होने के बाद यह कार ऑडी Q3, मर्सिडीज-बेंज GLA, BMW X1 जैसी दिग्गज कारों से मुकाबला करेगी।

ये भी पढ़े-

भौकाल मचाने जल्द आ रही है New Hero Hunk बाइक, आते ही युवाओ के दिलो पर करेगी राज

Baleno का धंदा चौपट करने आ रही हैं Tata की ये सुपर डुपर कार, चका चक इंटीरियर से होगी लांच

Splendor का भांडा फोड़ने आ गयी नए Look में New Bajaj CT 125 X बाइक, जानें कीमत

KTM को मिट्टी में मिलाने आ गयी Yamaha MT 15 की प्रीमियम फीचर्स वाली बाइक

इससे सस्ती कार और कहीं नहीं मिलेगी भाई मात्र 1,10,000 रुपए में अपना बनाए Tata Altroz ​​SUV

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment