New Maruti Suzuki Dzire – भारत मे maruti की कारों का काफी ज्यादा दबदबा है क्योंकि इस कम्पनी की कारों मे काफी कम क़ीमत मे झक्कास फिचर्स मिलते है ऐसे मे कम्पनी ने अपनी सबसे बेस्ट सेलिंग Car Maruti Dzire का New वर्जन लाने की तैयारी कर ली है
कम्पनी ने कहा है कि फिल्हाल यह टेस्टिंग फ़ेज़ मे है और जल्द ही इसकी टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी होने वाली है। यह काफी शानदार डिजाईन और दमदार इंजन के साथ मार्केट मे तहलका मचाने को तैयार है।
Table of Contents
New Maruti Suzuki Dzire
New Maruti Suzuki Dzire Design
वैसे तो मारुति Dzire का डिजाईन काफी क्लासिक माना जाता है और लोगो को खूब पसंद आता है फिर भी ऐसे मे कम्पनी ने यह तय कर लिया है कि इसके डिजाईन मे कुछ चेंजस किये जायेंगे और इसको और भी शानदार बनाया जायेगा। साथ ही बता दें कि यह लेटेस्ट मॉडल मे इस सेगमेंट की पहली इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली Car होने वाली है।
इसमे बिल्कुल नया रियर ग्लास मिलने वाला है साथ ही सपाट सनरूफ मिलने की भी उम्मीद है। इसके Front मे ग्रिल को अपडेट किया गया है जो कि पिछली ग्रिल से बिल्कुल हटके होगा। इसमे क्लेमशेल बोनेट भी लगाया जायेगा जो कि इस कार को मजबूती देने का काम करेगा।
ALSO READ – MG Cloud Ev का आगमन जल्द ही, टेस्टिंग के दौरान देखा गया लुक और फ़ीचर्स
इसमे धांसू कट्स वाला बम्पर काम मे लिया जायेगा जो कि इस कार को और भी कुल दिखाएगा। वहीं इसमें 5 स्पोक अलॉय व्हील्स लगाए गए है जो कि इसको और भी ज्यादा Stylish बनाने का काम करेंगे। साथ ही साथ इसका Side Profile भी काफी Attractive बनाने की कोशिश की गयी है।
इस New Maruti Suzuki Dzire ने Back मे नई Taillights भी लगाई गयी है जिससे इसका लुक काफी खुलकर बाहर आयेगा।
New Maruti Suzuki Dzire Engine & Performance
आपको जानकर खुशी होंगी कि जिस तरह कम्पनी ने अपने डिजाईन मे बदलाव किया है उसी तरह इसके इंजन मे काफी हद तक बदलाव किया गया है इसमे कम्पनी ने 1.2 लीटर का Z सीरीज 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन को काम मे लिया है जो काफी कमाल का है और जोरदार होने वाला है।
इस इंजन के जरिये 82bhp की मेक्सिमम पावर और 108NM का पीक टोर्क जनरेट होगा वहीं यह माईल्ड Hybrid सिस्टम को भी सपोर्ट करता है यह लेटेस्ट Car को 5 स्पीड मेनुअल और 5 स्पीड Automatic Transmission इंजन मे भी मिलने की उम्मीद है तो यह CNG मे भी आने की संभावना है।
ALSO READ – Tata Punch की बोलती बंद करने आ रहीं है नयी एडिशन Maruti Fronx, जाने क्या है नया
New Maruti Suzuki Dzire Features
सुनने मे आ रहा है कि कम्पनी ने इसके इंटीरियर से लेकर इसके फिचर्स तक मे कई सारे बदलाव किये है जो काफी High Tech होने वाले है इसमे कम्पनी ने काफी शानदार फ्लोटिंग 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है साथ ही साथ Ape Car Play और वायरलेस Android Auto Play भी इसमे दिया है।
इसका स्टीयरिंग व्हील भी कई सारे फंक्शंस की कमांड संभाले है इसके स्टीयरिंग व्हील मे इंफोटेनमेंट बटंस और क्रूज कंट्रोल आदि भी दिये गए है वहीं इसमे सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल भी दिया गया है। साथ ही साथ इसमे कीलेस एंट्री और गो के साथ ऑटोमेटिक AC भी दिया गया है।
New Maruti Suzuki Dzire Launch Date & Price In India
हाल फिल्हाल कम्पनी की तरफ से इस New Maruti Suzuki Dzire की लौंच से लेकर कोई खबर सामने नही आई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसको भारत मे इस साल मे ही Launch किया जा सकता है। जबकि इसकी क़ीमत का अभी तक खुलासा नही हुआ है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
ALSO READ
MG Hector का यह नया लुक दे रहा Safari को मात, लुक में सबसे बेहतरीन और अत्याधुनिक
KTM ड्यूक का पत्ता साफ़ कर देगी नयी Yamaha MT-15 2024, जाने क्या होगा क़ीमत