Tata Punch EV: अगर आप भी टाटा की नई SUV, Tata Punch EV को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 26,256 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं, टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में पेश की गई है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 421 किमी की रेंज ऑफर करेगी। इस आर्टिकल में हम आपको इस गाड़ी को म कीमत में कैसे खरीद सकेंगे इसके बारे में बताने वाले हैं, आइये जानते हैं विस्तार से
Tata Punch EV फीचर्स
अगर बात करें Tata Punch EV के फीचर्स की तो Punch EV को Tata के नए Gen-2 Pure EV प्लेटफॉर्म Acti.EV के साथ पेश किया गया है। इस प्लेटफॉर्म को हाई स्ट्रेंथ मैटेरियल से बनाया गया है। एसयूवी की ग्रांउड क्लीयरेंस 190 mm का है। टाटा की पंच ईवी के डायमेंशन ICE और CNG वेरिएंट से अलग है। वहीं इसके फीचर्स Nexon EV facelift से मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 16-इंच के अलॉय डिजाइन दिए गए हैं।
अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स में TATA Punch EV में लेदर सीट, एयर प्यूरीफायर, 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंट्रूमेंट कलस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। लेटेस्ट पंच में सिक्योरिटी के लिए ब्लाइंड स्पॉट मॉनीटरिंग, छह एयरबैग और स्टेंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Tata Punch EV परफॉर्मेंस
टाटा पंच EV में 1 इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। पंच ईवी 5 सीटर है और लम्बाई 3857 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1742 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2445 (मिलीमीटर) है। वही अगर रेंज की बात करें तो टाटा मोटर्स का कहना है कि ये कार एक फुल चार्ज पर पंच ईवी 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है।
इनसे होगा जबरजस्त मुकाबला
आपको बता दें कि टाटा की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल का मुकाबला Tiago EV, Tata Tigor EV, MG Comet EV और Citroen eC3 जैसी इलेक्ट्रिक कार से होगा।
26,256 रुपये की EMI पर खरीदें
Tata Punch EV की On-Road कीमत Rs.11,54,168 लाख है। मगर इसे 26,256 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.1,15,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.10,39,168 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs26,256 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
स्पोर्टी लूक और फ्लैक्सिब डिजाइन के साथ Tata की इस कार का जल्द ही होगा श्रीगणेश
क्रिकेटर्स की पहली पसंद बनी 659cc इंजन वाली Ducati की ये धाकड़ बाइक, देखें डिटेल
महज 5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी Mercedes-Benz G580 कार
Maruti Alto K10 बनी ऑटोमोबाइल सेक्टर की शहजादी, मात्र 44 हजार डाउन पेमेंट कर ले आए घर
The cheapest Hero Electric AE 8 scooter with 80KM range coming soon, more features at a lower price