Yezdi Roadster: अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Yezdi Roadster बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत 2,34,789 लाख रुपए है। मगर इसे 77 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है, आपको बता दें कि यह बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, आइये जानते हैं Yezdi Roadster बाइक के बारे में विस्तार से
Yezdi Roadster फीचर्स
आपको बता दें कि Yezdi Roadster बाइक में एलईडी हेडलाइन, एलईडी टेललैंप्स, यूएसबी-ए व सी टाईप चार्जिंग प्वाइंट और घड़ी समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
Yezdi Roadster इंजन और माइलेज
Yezdi Roadster में 334 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 29 PS @ 7300 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 12.5 l है और यह 28.53 kmpl का माइलेज देती है| यीज़्दी रोडस्टर की कीमत Rs 2.06 से लेकर Rs 2.13 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।
Yezdi Roadster कीमत और EMI प्लान
भारतीय बाजार में Yezdi Roadster की On-Road कीमत Rs.2,34,789 लाख है। मगर इसे 77000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 77000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,57,789 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 6 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs4,800 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
160KM की रेंज के साथ लड़कियों के दिलो पर राज आ गई Ather Rizta Electric Scooter
Maruti की इस 35 km माइलेज कार की सबसे ज्यादा डिमांड, देखें आसान EMI
Royal Enfield की इस बाइक पर आप भी लगोगे स्वर्ग के राजा, क्लासी है इसका अंदाज
सिर्फ 11 लाख में आजाएगी Tata की कूप SUV, मिलते है तगड़े फीचर्स
लॉन्च हुई Hero A2B Electric Cycle, स्मार्टफोन जितनी कीमत, देगी 80km की लंबी रेंज