Yamaha MT 15 V2 : स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने की इच्छा रखने वालो के लिए Yamaha MT 15 V2 एक बढ़िया बाइक रहती है जिसे वो खरीदना चाहते है। ऐसे में वो इस बाइक बेस्ट EMI की तलाश में रहते है, अगर आप भी इसे आसान EMI पर खरीदना चाहते है तो आपके लिए हम एक बेहतरीन EMI प्लान की डिटेल्स लाये है।
तगड़ा है इसका इंजन
Yamaha MT 15 V2 में आपको एक 155cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है जो की 18.4PS की पावर और 14.1Nm का टॉर्क बनाता है। इसके धाकड़ परफॉरमेंस के लिए बाइक में आपको स्लिपर क्लच और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है।
60 km का मस्त माइलेज
Yamaha MT 15 V2 में माइलेज की बात करे तो इसमे आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है जो की स्पोर्टी बाइक के लिए काफी बढ़िया है। बाइक में आपको LED हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर्स मिल जाते हैं, साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल रही है।
मात्र इतनी है EMI
देखिये अगर आप Yamaha MT 15 V2 के मोटो GP एडिशन को खरीदना चाहते है तो इसके एक्स शोरूम कीमत 1.80 लाख रूपए रहती है, ऐसे में आप अगर इसके 20,000 रूपए का डाउन पेमेंट कर देते है तो आपको बकाया राशि का लोन बैंक से 9.7% ब्याज दर से मिल जाएगा वो भी 36 महीनो के लिए। ऐसे में आपको सिर्फ 5,750 रूपए की EMI ही चुकानी होगी। EMI प्लान की और जानकारी के लिए आप नजदीकी Yamaha डीलर से संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़े –
Bajaj CT 110 बाइक मात्र 7 हजार डाउन पेमेंट कर ले आएं घर, एकदम झकास लुक के साथ
New Honda Activa स्कूटर मात्र 7 हजार में खरीद कर रक्षाबंधन पर अपनी बहन को करें गिफ्ट
सबका सिस्टम फाड़ देगा Activa 7G, मात्र इतने रूपए में होरा लांच
TVS Sport बाइक मात्र 8 हजार डाउन पेमेंट कर ले आए घर, समझिए आसान EMI प्लान
2024 Hero HF-Deluxe बाइक मात्र 13 हजार देकर ले आए घर प्रीमियम लुक के साथ, जाने कैसे