Honda Activa 7G: हमारे देश में स्कूटर का मतलब होता है Activa, ऐसे में कंपनी अपने स्कूटर को अपग्रेड करती रहती है। नए स्कूटर खरीदने की इच्छा रखने वालो के लिए अभी एक बढ़िया खबर है। दरअसल Honda बहुत ही जल्द भारत के मार्केट में अपना तगड़ा स्कूटर Honda Activa 7G को पेश करने वाली है यह पिछले स्कूटर के बेहतर फीचर और किफायती साबित होने वाला है। आइये इसकी डिटेल्स आपको विस्तार से देते है।
एकदम बढ़िया रहेगा इंजन
Honda Activa 7G में इंजन को और बेहतर किया जाएगा और इसमें आपको मिलेगा एक 109.51cc का सिंगल-सिलिंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन यह एक तगड़ा इंजन रहने वाला है जो की 7.79 Ps की पावर और 8.84 Nm का टॉर्क बनाने वाला है। यह पिछले स्कूटर की तुलना में ज्यादा किफायती रहेगा और ज्यादा माइलेज बनाने वाला है।
ब्लूटूथ भी मिलेगा
Honda Activa 7G में फीचर्स के तौर पर एक बेसिक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला है जो की राइडर के स्मार्टफोन के कनेक्ट हो जाएगा और कॉल/SMS अलर्ट जैसे जानकारी देगा। साथ ही इसमें आपको LED हेडलैंप और DRLs तो मिलने ही वाले है जो की काफी अट्रैक्टिव रहने वाले है।
इतनी होगी कीमत
Honda Activa 7G की कीमतों लेकर कहाँ जा रहा है की यह 80,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमत से लाया जा सकता है, इसमें कम्फर्ट के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क और प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक दिए जाएगी जो की 12-इंच का फ्रंट व्हील और 10-इंच का रियर व्हील के साथ होगा।
यह भी पढ़े –
बाइक को जो मजा चखा दें उसका नाम है Hero Electric Cycle, मात्र इतने रूपए में
Dominar की डैशिंग बाइक को सिर्फ 6000 की मंथली EMI पर शोरूम से उठायें
Yezdi Roadster बाइक के शैकीनो के लिए बड़ी खबर! मात्र 77 हजार रुपये में ले जाएँ घर
कित्ती ओसम है यार Yamaha की ये क्लासी बाइक, 4700 रु की मंथली EMI पर ले जाओ
बाइक लवर्स के लिए फेवरेट है Yamaha FZS-FI V3, आसान मंथली EMI पर लाये घर