Pure EV EcoDryft 350: अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहती हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक बेस्ट होगी तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको Pure EV EcoDryft 350 बाइक के बारे में बताएँगे जो रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउन-हिल असिस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं Pure EV EcoDryft 350 बाइक के बारे में
Pure EV EcoDryft 350 फीचर्स
Pure EV EcoDryft 350 में, रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउन-हिल असिस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, सेंट्रल लॉकिंग, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और पार्किंग असिस्ट जैसी खूबियां देखने को मिल जाती है।
Pure EV EcoDryft 350 बैटरी
Pure EV EcoDryft 350 में पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 3.5 kWh लीथियम आयन बैटरी पैक लगाया है, जो 3 KW पावर- ट्रेन द्वारा operated है जिसे 6 MCU के साथ इंटीग्रेट किया गया है जो इस EV बाइक को स्मार्टफोन से भी ज्यादा तेज प्रोसेसिंग पावर देता है। इसमें 75 KM H की टॉप स्पीड है, जो 40 NM के टॉर्क के साथ मिलती है। इसमें स्पीड के लिए तीन अलग-अलग मोड्स भी दिए गए हैं, जिन्हें राइडर अपनी जरूरत के अनुसार बदलते हुए यूज कर सकते हैं। ये इलेक्ट्रिक बाइक आपको 130 KM का रेंज देगी।
Pure EV EcoDryft 350 कीमत
वही अगर Pure EV EcoDryft 350 इलेक्ट्रिक बाइक के कीमत की बात करें तो Pure EV EcoDryft 350 इलेक्ट्रिक बाइक के लंबी रेंज वेरिएंट को 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है।
यह भी पढ़े-
भौकाली लोगो की पहली पसंद Thar 5 डोर उखाड़ फेकेगी Jimny का तंबू, इतनी धमाका फीचर्स से होगी लेस
बिना लाइसेंस के दौड़ेगी Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत की डिटेल
अपने पॉकेट मनी से खरीदें ये सस्ता Electric Scooter, इससे सस्ता और कहीं नहीं मिलेगा
ले लो रे बाबा! हीरो का Passion Plus बाइक मात्र 9000 हजार रुपए में.. जानिए कैसे
Maruti की इस कार में आपको काफी किफायती कीमतों पर मिलता हैं 30 km का माइलेज और डैशिंग लुक