TVS Sport : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS Sport बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की TVS Sport बाइक की On-Road कीमत 71,086 हजार है। मगर इसे Rs. 8000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
TVS Sport का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो TVS Sport बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल इंडिकेटर, LED हेडलैंप, USB मोबाइल चार्जर के साथ और कई बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं।
TVS Sport Engine & Mileage
टीवीएस स्पोर्ट बाइक में 109.7 सीसी का, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन है. यह इंजन एयर कूल्ड है और इसमें फ़्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 8.29 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकता है. टीवीएस स्पोर्ट में ईकोथ्रस्ट फ़्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, वही TVS Sport एक लीटर में 110.12 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है.
TVS Sport Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो TVS Sport की On-Road कीमत 71,086 हजार है। मगर इसे Rs. 8000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹63,086 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 42 महीना तक Rs. 1,777 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
देश की नंबर 1 बाइक Pulsar को सिर्फ 10 हजार में ले आएं घर, देखें EMI प्लान
सबका सिस्टम फाड़ देगा Activa 7G, मात्र इतने रूपए में होरा लांच
Dominar की डैशिंग बाइक को सिर्फ 6000 की मंथली EMI पर शोरूम से उठायें
Harley Davidson X440 लग्जरी बाइक खरीदें मात्र 42 हजार रुपये में, जानें डिटेल
लो जी आ गई डेट! इस दिन लांच होगी Yamaha की पहली Electric Scooter, मिलेगी 250KM की रेंज