Bajaj Chetak : इस समय बरसात का सीजन चल रहा है ऐसे में अगर बरसात के सीजन में स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Bajaj Chetak बेस्ट स्कूटर इस समय माना जा रहा है. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी Bajaj Chetak स्कूटर की On-Road कीमत ₹1,05,056 लाख है. मगर इसे 14000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आईए जानते हैं कैसे।
Bajaj Chetak का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Bajaj Chetak स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए हैं. बजाज चेतक में आपको TFT डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इस क्लस्टर के साथ आप टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। इस स्कूटर में हिल-होल्ड कंट्रोल स्पोर्ट राइड मोड भी मौजूद हैं।
Bajaj Chetak Engine & Mileage
बजाज चेतक में 4.2 kW BLDC मोटर और 2.89 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। बैटरी इको मोड पर 95 किमी और स्पोर्ट्स मोड पर 85 किमी की रेंज देती है। चेतक इलेक्ट्रिक की अधिकतम गति 69 किमी/घंटा (50 मील प्रति घंटा) है और इसे चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं।
Bajaj Chetak Price & EMI Plan
वहीं अगर भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो Bajaj Chetak स्कूटर की On-Road कीमत ₹1,05,056 लाख है. मगर इसे 14000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹91,056 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 54 महीना तक Rs. 2,088 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :–
सख्त लौंडो का पसंदीदा बना KTM 200 DUKE बाइक,इस मानसून मात्र 13000 रुपए में खरीदे
80 KM का धाकड़ माइलेज के साथ लांच होने को तैयार है Hero AE 8 Electric स्कूटर
गरीबों का फेवरेट बना Maruti Suzuki का Alto 800 कार, मात्र 60 हजार में ले आए घर
15,288 रुपए की मंथली EMI पर अपना बनाए Nissan Magnite कार
Tata की यह गाड़ी जल्द ही होने वाली है लॉन्च इलेक्ट्रिक अवतार में देखे कीमत