Komaki Ranger Sports Bike : स्पोर्ट बाइक की तलाश कर रहे युवाओ के लिए आज हम Komaki की एक ऐसी Electric Sports Bike लेकर आये हैं जो सिंगल चार्ज में ढाई सौ (250) किलो मीटर तक की रेंज प्रदान करेगी ये बाइक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेललाइट, USB Charging Port, Digital Speedometer जैसे अनेको सेफ्टी फीचर्स से लैस है एवं इस बाइक की बैटरी की वारंटी हमें 3 साल की दी जाती है। आइये जानते हैं Komaki Ranger Sports Bike के बारे में विस्तार से
Komaki Ranger Sports Bike डिजाइन और फीचर्स
Komaki Ranger Sports Bike का डिजाइन बहुत ही शानदार है, जो की कुछ हद तक Royal Enfield की बुलेट जैसा लगता है, लेकिन इस बाइक में हमें Komaki के तरफ से कई Advanced फीचर्स देखने को मिल जाते है। अगर इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में हमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेललाइट, USB Charging Port, Digital Speedometer, डिस्क ब्रेक व्हील और उसी के साथ सेफ्टी के लिए सिंगल-चैनल ABS देखने को मिलता है।
Komaki Ranger Sports Bike रेंज और बैटरी
Komaki Ranger Sports Bike में 3.6 किलो वाट आवर, लिथियम आयन की बैटरी दी जाती है यह एक नॉन रिमूवल एनएमसी टाइप बैटरी है और अगर इसके रेंज की बात करे तो, सिंगल चार्ज में ढाई सौ (250) किलो मीटर तक मिल जाती है, बात करें इसके फीचर्स की इसमें हमें ऑटो रिपेयर स्विच क्रूज कंट्रोल पार्किंग असिस्ट जैसे सारे क्लासिक फीचर्स मिल जाते हैं, और अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक की चार्जिंग की बात की जाये तो 0% से 100% चार्ज होने में सिर्फ चार घंटे का समय लगता है. और इस बाइक की बैटरी की वारंटी हमें 3 साल की दी जाती है।
Komaki Ranger Sports Bike मोटर
इसकी परफॉर्मेंस के बारे में बात करे तो, इसमें हमें 5 किलो वाट की मोटर मिलती है, यह एक बीएलडीसी हब माउंटेड मोटर है जिसमें हमें टॉप स्पीड 80 किलो मीटर पर आवर तक दी जाती है इसमें हमें फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं
Komaki Ranger Sports Bike कीमत
वही अगर Komaki Ranger Sports Bike के कीमत की बात करें तो आपको मार्केट में Komaki Ranger Sports Bike सिर्फ 1.85 लाख रुपये में देखने को मिल जाएगी। आपको बता दे कि यह बाइक सिर्फ एक ही वेरिएंट में देखने को मिलती है अभी तक इसकी दूसरी कोई भी वेरिएंट मार्किट में लांच नहीं हुई है।
ये भी पढ़े-
होंडा ला रहा है Honda PCX 125 स्कूटर! OLA का तोड़ देगा थोबड़ा
सिर्फ ₹2,148 की मंथली EMI पर खरीदें Hero Xtreme 125R बाइक, ये रहा प्लान
Maruti Fronx गरीबों का बना पसंदीदा कार, सिर्फ 1.80 लाख में बनाए अपना
अमीरों का फेवरेट बना Toyota का Fortuner कार, जेबा में है 2 लाख तो ले आए घर
₹3,008 की मंथली EMI पर खरीदें Hero Hunk 150R बाइक, मात्र 4,385 रुपया देकर