KTM Electric Cycle : दोस्तों ग्राहक लोग अक्सर कोई इसे वहां की तलाश में रहते है जो की उनके सेहत की लिए भी बढ़िया हो और किफायत भी हो। ऐसे में KTM Electric Cycle उनके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन जाती है जो की पर्यावरण के लिए भी कोई नुकसान नहीं पहुचाती और उनकी सेहत भी बनायीं रखती है।
बड़ा बैटरी पैक
KTM Electric Cycle में आपको मिल जाती है एक बड़ी 10 kWh की बड़ी बैटरी पैक जो की एक फ़ास्ट चार्जर द्वारा चार्जिंग को सपोर्ट भी करती है लेकिन यह बैटरी साइकिल के चलते में भी चार्ज होती रहती है। साइकिल में एक हाई पावर वाली मोटर लगी हुई है जो की इस काफी हाई पावर और रेंज दे देती है।
100 km तक चलाओ

KTM Electric Cycle की रेंज को लेकर कहाँ जा रहा है की यह 100 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है जबकि इसे चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटो का समय लगता है। साइकिल के साथ ही एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो की इसे चार्ज कर देता है। साइकिल की बढ़िया रेंज के कारण यह काफी किफायती साबित होती है।
इतननि है कीमत
KTM Electric Cycle की कीमतों की बात करे तो यह 1.5 लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है जो की काफी ज्यादा है लकिन सेहत के लिहाज से द्देखें तो यह राइडर की सेहत को बचाती है और पर्यावरण के लिए को प्रदूषण नहीं करती है। ऐसे में आप इसे अपनी बाइक के रूप में यूज़ कर सकते है।
यह भी पढ़े –
44,000 रुपये में घर लाएं नई Maruti Alto K10 कार, मिलेगा 24.9km का माइलेज
Yamaha की इस गबरू जवान बाइक को सिर्फ 5000 मंथली EMI पर लाये घर, देखें डिटेल्स
रक्षा बंधन ऑफर में आसान EMI पर खरीदें Honda Activa, बहन हो जाएगी खुश
1.5 लाख रुपये में खरीदें 350CC की पावरफुल इंजन वाली Royal Enfield Classic 350 Bobber बाइक
Kawasaki ने लॉन्च किया अपना प्रीमियम फीचर्स वाली लेटेस्ट बाइक, माइलेज एक नंबर