भौकाल सेट करने आ रही Mini Fortuner, Jimny और Thar हो जाएगी डेड

Mayur Gawhade
2 Min Read
Toyota Mini Fortuner
WhatsApp Redirect Button

Toyota Mini Fortuner: दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा की तरफ से लांच की गयी SUV Toyota Fortuner तो सभी को बहुत पसंद आयी है और यह देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV में से एक है। लेकिन अब कंपनी ने इसका नया ऑफरोड वाला मॉडल Toyota Mini Fortuner को भी लाने का मन बना लिया है जिसे कंपनी लांच करने वाली है। इसकी डिटेल्स हमने नीचे दी है।

एकदम हैवी बॉडी

Toyota Mini Fortuner में आपको काफी आकर्षक बॉक्सी स्टाइलिंग और व्हील आर्च के साथ ही न्यू टॉप हैट मिलने वाला है। इसका व्हीलबेस फॉर्च्यूनर के जैसा ही 2,750mm का रहेगा। इस SUV को कंपनी ने ऑफ रोडिंग से लेकर सड़को तक पर चलने के लिए बनाया जा रहा है जो की एक रुग्गड़ SUV रहने वाली है।

हाई पावर इंजन

Toyota Mini Fortuner
Toyota Mini Fortuner

Toyota Mini Fortuner को कई पॉवरट्रेन ऑप्शन में लाया जाना है, इसमें IMV 0 प्लेटफॉर्म 2.4 से 2.8 लीटर डीज़ल इंजन और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन तक के ऑप्शन मिलेंगे। बता दें की यह पॉवरट्रेन आज के समय में Toyota Fortuner में देखने को मिलते है।

इतनी हो सकती है कीमत

भारतीय बाजार में Toyota Mini Fortuner को आने वाले समय में लांच किया जा सकता है, इसकी कीमतें 20 लाख रूपए के आसपास रहने की उम्मीद है। यह देश में एक तगड़ी ऑफ रोड SUV बन सकती है जिसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी के साथ होगा।

यह भी पढ़े –

ग्राहकों के दिलो का टुकड़ा बन गयी है Maruti की ये कार, आराम से नाप देती है 34 km

Fortuner का सिस्टम फाड़ देगी Nissan X Trail, इस दिन होने वाली है लांच

Creta का दी एन्ड कर देगी Tata Curvv, यहाँ देखिये इसके अतरंगी फीचर्स

मार्केट का गेम पलट रही नई Creta, प्रीमियम फीचर्स सिर्फ इतनी कीमत से

Bajaj Platina 110 बाइक मात्र Rs. 10 हजार में.. सावन ऑफर,जानिए कैसे 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment