Toyota Fortuner Leader – भारत मे Toyota फॉर्च्युनर का अपना अलग ही जलवा है इसके लुक और डिजाइन से लेकर तगड़े इंजन की दाद दी जाती है क्योंकि यह भारत मे काफी ज्यादा बिकने वाली SUV है और इसी सफलता को देखते हुए टोयोटा ने अपनी इस SUC का अपडेटेड मॉडल निकाला है जिसका नाम Toyota Fortuner Leader है जो काफी कमाल का होने वाला है
कम्पनी ने अपने इस लेटेस्ट मॉडल मे कुछ हद तक कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किये है जिससे यह SUV अभी के मॉडल से बेहतर बनती है।
Toyota Fortuner Leader
आपको बता दें कि कम्पनी ने इस धांसू Leader Edition मे कई सारे फिचर्स को Add किया है जो बिल्कुल नये अंदाज़ मे आने आने को तैयार है कम्पनी ने Fortuner Leader को लौंच किया है जो लोगो के बीच इसके पिछले मॉडल से हटके होने वाला है।
Toyota Fortuner Leader Engine & Performance
इस बेस्ट सेलिंग SUV के अपडेटेड वर्जन Leader मे कम्पनी ने काफी शानदार इंजन का इस्तेमाल किया है इसमे कम्पनी ने 2.8 लीटर केपेसिटी वाला डीजल इंजन काम मे लिया है जो कि 6 स्पीड Automatic transmission और Manual गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो कि मनुअल मोड मे 204PS की पावर और 420NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है तो Automatic Transmission मे यह 500NM का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जो काफी कमाल है।
ALSO READ – New Maruti Suzuki Dzire 2024 – अतरंगे फिचर्स और कंटाप लुक के साथ मार्केट मे आ रही है ये धांसू कार!
Toyota Fortuner Leader Design
Toyota मे बता दिया है कि इस SUV को ग्राहकों कि इच्छा के मुताबिक कई सारी Accesories से लैस किया जा रहा है इसलिए यह मॉडल Fortuner के बाकी मोडल्स के मुकाबले महंगा मिलने वाला है। यह कुछ हद तक Bold Style मे पेश की जाने वाली है जो कि एक बेस्ट इन Class Style पर आधारित होगी।
Toyota Fortuner Leader Specifications
वैसे तो Toyota कम्पनी ने अपने पिछले मॉडल मे कई सारे फिचर्स को काम मे लिए थे फिर भी कम्पनी ने अपने इस लेटेस्ट Leader मॉडल को ज्यादा से ज्यादा High Tech बनाने मे कोई कसर नही छोड़ी है और इस मॉडल मे काफी सारे एक से बढ़कर एक कमाल के फिचर्स Add किये है
जिसमें Black Out Alloy Wheels से लेकर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम TPMS, दोनों तरफ बम्पर स्पोय्लर, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, और साथ ही साथ इसमे एक्स्टिरियर मे Dual Tone Color Combination को डाला गया है जिससे इसका लुक और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इसी के साथ इसमे कई सारे Color ऑपश्न भी दिये गए है जिसमे से आप अपने हिसाब से किसी भी Color को सलेक्ट कर सकते है।
ALSO READ – MG Cloud Ev का आगमन जल्द ही, टेस्टिंग के दौरान देखा गया लुक और फ़ीचर्स
Toyota Fortuner Leader Price In India
बात करे Toyota Fortuner Leader की क़ीमत की तो फिल्हाल इसकी क़ीमत का खुलासा नही किया गया है वहीं कम्पनी ने कहा है कि इसकी क़ीमत की घोषणा भारत मे डीलर्स के लेवल पर की जाने वाली है और अगर कोई इसको खरीदने का इच्छुक हो तो उसे 50,000 रुपये Advance पेमेंट करना होगा हालांकि यह क़ीमत के मामले मे 35 से 40 लाख रुपये तक हो सकती है जो कि यह इसकी एक्स शोरूम क़ीमत है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
ALSO READ
Tata Punch की बोलती बंद करने आ रहीं है नयी एडिशन Maruti Fronx, जाने क्या है नया
MG Hector का यह नया लुक दे रहा Safari को मात, लुक में सबसे बेहतरीन और अत्याधुनिक