सख्त लौंडो का पसंदीदा बना KTM 200 DUKE बाइक,इस मानसून मात्र 13000 रुपए में खरीदे 

Vikash Kumar
3 Min Read
KTM 200 DUKE
WhatsApp Redirect Button

KTM 200 DUKE : अगर आप भी एक बजट बाइक की तलाश में है तो अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप लोगों को KTM 200 DUKE बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत 2,28,795 लाख है। मगर इसे Rs. 23000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.  आईए जानते हैं कैसे।

KTM 200 DUKE का फीचर्स 

 KTM 200 DUKE बाइक में 17 इंच के पहिए हैं. इसका कंसोल पूरी तरह डिजिटल उपकरणों से लैस है. इसके डैश से फोन को भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन, डैश पर शो हो सकेंगे. इसके अलावा इसमें रेडियल-माउंटेड ब्रेक कैलिपर लगाया गया है, जो कि पल्सर के axial कैलिपर से ज्यादा बेहतर है.

KTM 200 DUKE
KTM 200 DUKE

KTM 200 DUKE Engine & Mileage

केटीएम 200 ड्यूक में 199.5 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. यह इंजन 24.68 बीएचपी की पावर और 19.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है, लेकिन इसमें अन्य मॉडलों की तरह क्विक शिफ़्टर नहीं दिया गया है. वही केटीएम ड्यूक 200 का माइलेज करीब 35 किलोमीटर प्रति लीटर है.

KTM 200 DUKE Price & EMI Plan

वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो Hero Xtreme 125R बाइक की On-Road कीमत 2,28,795 लाख है। मगर इसे Rs. 23000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹2,05,795 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 4,342 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये भी पढ़े-

Ola की छुट्टी करने आ गई 60 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने वाली Godawari EBLU Feo स्कूटर

सिर्फ ₹2,066 की मंथली EMI पर Royal Enfield Bullet 350 बाइक खरीदें, जाने कैसे 

312km रेंज के साथ जल्द आ रही है Tata Nano EV, देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

सबका फेवरेट Hero Splendor Plus बाइक मात्र 19 हजार में खरीदने का मौका

इस रक्षाबंधन अपने भाई को गिफ्ट करें Hero Lectro H5 इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें कीमत

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment