Toyota Belta : दोस्तों भारतीय बाजार में दिग्गज कार निर्माता कंपनी Toyota अपनी शानदार सेडान कार Toyota Belta को लांच करने वाले हैं। यह एक किफायती सेडान कार रहने वाली हैं जो की काफी बढ़िया फीचर्स और इंटीरियर से लेस रहने वाली हैं। आइयें जानते हैं इस कार के सभी डिटेल्स।
इंजन ऑप्शन
Toyota Belta की इस नयी सेडान कार में आपको एक 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन मिलने वाला हैं, यह एक हाई पावर इंजन रहेगा जिसमे आपको पावरट्रेन के लिए 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क मिलने वाला हैं। कार में आपको परफॉरमेंस के लिए 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन मिलने वाला हैं।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
Toyota Belta के इंटीरियर की बात कर ली जाये तो इसमें आपको एक 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलने वाला हैं जो की इंफोटेनमेंट के लिए रहेगा, इसमें आप एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का यूज़ कर पायेगे। कार में सुविधा के लिए ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाएँ भी मिलने वाली हैं।
इतनी रहेगी कीमतें
Toyota Belta को भारतीय बाजार में 10 लाख रूपए की एक्स शोरूम कीमत से लाया जा सकता हैं लेकिन अभी इसकी ऑफिसियल कोई जानकारी सामने नहीं आ रही हैं। कार के लांच के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज़, मारुती सुजुकी डिजायर, होंडा सिटी, हुंडई वरना जैसी कार से रहेगा।
यह भी पढ़े –
Toyota इस 8 सीटर की डिमांड है सबसे ज्यादा, 24 km का धाकड़ माइलेज और लक्ज़री इंटीरियर
Baleno का धंदा चौपट करने आ रही हैं Tata की ये सुपर डुपर कार, चका चक इंटीरियर से होगी लांच
भौकाल मचाने जल्द आ रही है New Hero Hunk बाइक, आते ही युवाओ के दिलो पर करेगी राज
KTM को मिट्टी में मिलाने आ गयी Yamaha MT 15 की प्रीमियम फीचर्स वाली बाइक
KTM छपरी बाइक को उसकी औकात दिखाने आ गई Bajaj Pulsar NS200, जानें कीमत