Tata Punch Facelift : दिग्गज कार निर्माता कंपनी Tata अब अपनी फेमस 5 सीटर Punch का नया Tata Punch Facelift वर्शन लांच करने वाली हैं। यह पहले वाले कार से ज्यादा अपडेटेड और सेफ रहने वाली हैं, इसमें आपको और भी बढ़िया इंटीरियर फीचर्स और बेहतर सेफ्टी मिलने वाली हैं।
नए डिज़ाइन के साथ
Tata Punch Facelift के फ्रंट प्रोफाइल में अब आपको नया अपडेटेड ग्रिल और हेडलाइट्स डिज़ाइन देखने को मिलने वाली हैं, कार में आपको न्यू डिज़ाइन वाले 16 इंच के अलॉय भी मिलने वाले हैं।
इंजन पावर
Tata Punch Facelift में आपको इंजन पॉवरट्रेन के लिए एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जो की 88bhp की मैक्सिमम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क बनाने वाला है। कार में आपको CNG ट्रिम भी मिलेगी जिसमे 73bhp की मैक्स पावर और 103Nm का पीक टॉर्क बनाने वाला है।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
Tata Punch Facelift के इंटीरियर में चले तो इसमें आपको अब पुराने वाले 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम की जगह 10.25-इंच का हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 10.25-इंच फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला हैं जो की कई फीचर्स से लेस रहने वाला हैं। कार में आपको नए टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलने वाली है।
सेफ्टी में भी आगे
Tata Punch Facelift सेफ्टी के मामले में भी एकदम शानदार रहने वाली हैं जिसमे आपको 6-एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी दिए जाने वाले हैं। SUV के कुछ वेरिएंट में आपको इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा सिस्टम भी मिलने वाला हैं।
इतनी हैं कीमतें
Tata Punch Facelift की कीमतों की बात करे तो इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 10.50 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान बताया जा रहा है। भारतीय बाजार में इस नयी कार का मुकाबला Baleno, Magnite, Swift जैसी कार से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
10 लाख का बजट है तो तुरंत घर ले आएं Maruti Grand Vitara कार, जानें डिटेल
Hyundai Exter बनी ऑटोमोबाइल सेक्टर की शहजादी, मात्र 70,000 रुपये में अपना बनाये
मात्र 28 हजार जमा करे और ले Honda CB300R बाइक रापचिक लुक के साथ,जाने कैसे
भौकाली लोगो को खूब पसंद आ रही है Pure EV EcoDryft 350 मोटरसाइकिल, जानिए कीमत
Bajaj Freedom 125 से कई गुना बेहतर होगी 2024 Hero Xpulse बाइक, जानें खासियत