Mahindra Thar 5 Door : Mahindra की तरफ से आने वाली ऑफ रोडिंग SUV Mahindra Thar का अब 5 डोर वेरिएंट जल्द ही मार्केट में तबाही मचाने वाला हैं। इसके लांच से पहले लगातार कार की डिटेल्स और फोटोज सामने आ रही हैं। फ़िलहाल भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला हैं जिसकी वजह से Mahindra Thar 5 डोर की डिमांड अब दिखने लगी हैं।
SUV के धाकड़ इंटीरियर फीचर्स
Mahindra Thar 5 Door के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलने वाली हैं जो की एक 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम से जरिये सपोर्ट रहेगी। कार में वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC और रूफ माउंटेड स्पीकर्स भी मिलने वाली हैं। सेफ्टी के इस ऑफ रोड SUV में आपकर मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, EAC जैसी सुविधाएँ मिलने वाली है।
इतना पॉवरफुल इंजन

Mahindra Thar 5 Door के पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमे आपको 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जो की 203bhp का पावर बनाएगा। वही इसमें आपको दूसरा इंजन ऑप्शन 2.2-लीटर डीजल इंजन का मिलेगा जो की 175bhp का पावर बनाने वाली हैं। तीसरा ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल इंजन का रहेगा जो की 117bhp का पावर बनाएगा।
इतनी हो सकती हैं कीमत
भारीतय बाजार में Mahindra Thar 5 Door को 15 अगस्त तक लांच करने की उम्मीद जताई जा रही हैं जबकि इसकी कीमतों को लेकर अनुमान हैं की यह 15 से 22 लाख रूपए से बीच रहने वाली हैं। इसका मुकाबला मार्केट में Force Gurkha और Maruti Suzuki Jimny से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
जल्द ही तगड़ी एंट्री लेनी वाली हैं Swift Hybrid, धांसू पावर के साथ सिर्फ इतनी कीमत में खरीद पाएंगे
3,323 रुपये की मंथली EMI प्लान पर खरीदें BGauss RUV350 स्कूटर, जानिए EMI की पूरी गणित
भारतीय युवाओ की पहली पसंद बानी Yamaha MT 15 बाइक, 5,528 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें
लड़को को जमके पसंद आ गयी Suzuki की ये बिंदास स्कूटर, भारी भरकम अंदाज और बढ़िया फीचर्स से लेस
पापा की परियो के सोच से भी सस्ता मिल रहा है Flash LX इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्दी खरीदें