TATA NANO: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से TATA NANO कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी शो-रूम कीमत Rs.3 लाख रुपए है। यह कार डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑटोमीटर, पैट्रोल फ्यूल टैंक, आरामदायक सीट, जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, जिसमे 624 सीसी का दो सिलेंडर पावरफुल इंजन दिया है, आइये जानते हैं TATA NANO कार के बारे में विस्तार से
TATA NANO फीचर्स
वही अगर TATA NANO कार में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो टाटा कंपनी ने अपनी नई New Tata Nano में आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर से दिए हैं जैसे की ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑटोमीटर, पैट्रोल फ्यूल टैंक, आरामदायक सीट, जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर से देखने को मिल जाएंगे।
TATA NANO इंजन और माइलेज
नई New Tata Nano में आपको 624 सीसी का दो सिलेंडर पावरफुल इंजन दिया है जो की है इंजन 5500 आरपीएम पर 37.84bhp की अधिकतम पावर और 4000 आरपीएम पर 51nm का टॉर्क जनरेट करने की शक्ति रखता है। वही अगर माइलेज की बात की जाये तो यह कार आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है।
TATA NANO कीमत
भारतीय ऑटो सेक्टर सेगमेंट में टाटा कंपनी ने अपनी नई New Tata Nano फोर व्हीलर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 3 लाख रुपए रखी है।
ये भी पढ़े-
सिर्फ इतने हजार का Yamaha ये डैशिंग स्कूटर हैं फीचर्स और पावर से लोडेड, जल्दी खरीद लो
तगड़े माइलेज के साथ जल्द ही लांच होने वाली हैं Tata की ये CNG कार, बढ़िया फीचर्स से होगी लेस
Jawa का पावा बनाने आ गयी Royal Enfield के भोकाल बाइक, दमदार इंजन के साथ इतना हैं माइलेज
Suzuki ने पेश किया एक और तगड़े स्पोर्टी स्कूटर, दनादन पावर और फीचर्स के साथ इतनी हैं कीमत
मात्र 42 हजार डाउन पेमेंट कर कर अपना सपना करें साकार, ले आएं Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक