Royal Enfield Guerrilla 450: दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने काफी दिनों से लांच होने वाली बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 का इंतज़ार अब खत्म कर दिया हैं, यह बाइक अब देश में लांच हो चुकी हैं जो की काफी तगड़े पावर के साथ आयी हैं। आइयें जानते हैं इस बाइक में आपको क्या क्या मिल रहा हैं।
बाइक के फीचर्स
Royal Enfield Guerrilla 450 को मार्केट में 3 वैरिएंट में लांच किया गया हैं जिसमे – एनालॉग, डैश और फ्लैश शामिल है। फीचर्स की बात करे तो बाइक में आपको सर्कुलर LED हेडलैम्प, टेल लैम्प, सिंगल पीेछे यूनिट मिल रही है। बाइक में फीचर के तौर पर आपको एक छोटा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा है जिसमे आपको इसे गूगल मैप्स से जोड़ा गया है।
450cc की पावर
Royal Enfield Guerrilla 450 के पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमे आपको शेरपा 450 इंजन मिलता है, जो कि हिमालयन 450 में भी देखा जाता है। यह एक 452 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो की बाइक को 8,000 rpm पर 39.52 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क बनाता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स मिलता हैं।
इतनी हैं कीमतें
भारीतय बाजार में Royal Enfield Guerrilla 450 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए से रखी गयी है। बाइक को बुक करने के लिए आप Royal Enfield के नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं। बाइक के राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए आपको 1 अगस्त का इंतज़ार करना होगा।
यह भी पढ़े –
मात्र 16 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर अपना बनाएं Yamaha Ray ZR स्कूटर, जानिए कैसे
5.50 लाख में घर ले आये Brezza की धांसू 5 सीटर, जल्दी देखिए कैसे खरीदें
Aprilia RS 457 स्पोर्ट बाइक के दीवाने है कॉलेज के लौंडे, आइये जानते हैं बाइक की पूरी डिटेल
Maruti S Cross की ये प्रीमियम कार सिर्फ 5 लाख में खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी करे
सभी स्कूटरों का बाप है AEROX 155 Version S स्कूटर, मिलेगा लाइव लोकेशन जैसी फैसिलिटी