Bajaj : अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj CT 110X बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जो एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अलॉय व्हील्स, सेल्फ स्टार्ट, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच, नी-पैड जैसे फीचर्स से लैस है। Bajaj CT 110X बाइक की On-Road कीमत Rs.84,574 रुपये है। मगर इसे इसे Rs982 रुपए की मंथली EMI पर भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे?
Bajaj CT 110X Features
फीचर्स के तौर पर Bajaj CT 110X बाइक में आगे लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन के साथ पीछे सामान रखने के लिए ग्रैबरेल में रैक दिया गया है. इसके अलावा दोनों साइड के लेडीज फुट रेस्ट को भी रैक के तौर पर काम में लाया जा सकता है. फीचर्स के लिहाज से इसमें हैलोजन हेडलाइट और टेल लाइट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अलॉय व्हील्स, सेल्फ स्टार्ट, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच, नी-पैड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Bajaj CT 110X Engine and Mileage
Bajaj CT 110X में 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस की पॉवर और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 11 L है और यह 70 kmpl का माइलेज देती है|
Bajaj CT 110X Price & EMI Plan
Bajaj CT 110X की On-Road कीमत Rs.84,574 रुपये है। मगर इसे Rs982 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.54000 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.30,574 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs982 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
TVS का ये स्कूटर हैं नौवजवानो का पसंदीदा हमसफर, हाई पावर के साथ तगड़े हैं फीचर्स
GenZ लोगो के पसंद का माल हैं 125 cc का ये डैशिंग स्कूटर, लुक से जीत लेता हैं छोरियो का दिल
डैशिंग लुक और झकास फ़ीचर्स के साथ मात्र 1,20,000 रुपये में अपना बनाये Hyundai Inster कार
Hero Mavrick 440 बनी देश की सबसे शानदार और खूबसूरत बाइक, देखें फीचर्स, इंजन और कीमत की डिटेल
Fortuner की लंका में डंका बजाने आई New Mahindra Bolero 2024, देखें कीमत और फीचर्स..?