Prevail Electric Scooters : अगर आप भी इस समय स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Prevail Electric Scooters के बारे में जानकारी देंगे, वैसे तो भारतीय मार्केट में Prevail Electric Scooters की ऑन रोड कीमत 1,34,574 लाख रुपए है मगर इसे 13000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है. आइये जाने कैसे
Prevail Electric Scooters का फीचर्स
सबसे पहले Prevail Electric स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बाद कर लिया जाए तो इसमें इंटिग्रेटेड लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी) स्क्रीन दी गई है, जिसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर नेविगेशन, कंट्रोल और इंटरटेनमेंट के लिए किया जाता है। इस तरह चालक अपनी पसंदीदा धुनों पर थिरक सकते हैं और यहां तक कि फोन कॉल को मैन्युअल रूप से किए बिना भी अटेंड कर सकते हैं।
Prevail Electric Scooters Battery & Mileage
Prevail इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिकतम 200 किलोग्राम भार के साथ 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकता है। लिथियम-आयन बैटरी के साथ, स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 110 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें स्वैपेबल बैटरी विकल्पों के साथ आने वाले इस स्कूटर को 0 से 100 फीसदी तक चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है।
Prevail Electric Scooters Price & EMI Plan
कीमत की बात कर लिया जाए तो वैसे तो भारतीय मार्केट में Prevail Electric स्कूटर की ऑन रोड कीमत 1,34,574 लाख रुपए है मगर इसे 13000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है. आप सभी को बता दे की डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से 1,21,574 लाख का लोन लेना होगा जिसके बाद 36 Months तक 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 3,906 रुपए की किस्त भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
बरसात के मौसम में Hero Hf Deluxe Bike खरीदने का सबसे अच्छा मौका, 11000 रुपए लाए और ले जाए घर
BMW की S1000 RR का बाप निकला Kawasaki Ninja H2 बाइक, कीमत इतना की आ जाए 12 बलेनो कार
बाप रे ! Ducati Scrambler में मिलता है 803cc का एल-ट्विन इंजन, कीमत जानकार हो जाएंगे हक्के-बक्के
38 लाख की कीमत में आया Aprilia RSV4 बाइक हाथी इंजन और शानदार लुक के साथ
Hero HF Deluxe ऑफर्स के चलते हुई सस्ती जाने कितनी है कीमत