Polarity Smart Executive : भारतीय बाजार में अक्सर नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर लॉन्च होती रहती है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Polarity Smart Executive इलेक्ट्रिक साइकिल लेके आये हैं जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है, जिसकी कीमत भी आम आदमी के बजट में है, आइये जानते हैं Polarity Smart Executive के बारे में विस्तार से
Polarity Smart Executive Features
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने खुद का एक ऐप बनाया है। जिसे आप साइकिल से कनेक्ट रह सकते हैं, जो की इस इलेक्ट्रिक साइकिल से संबंधित सभी डिटेल जैसे चार्जिंग लोकेशन सर्विस डिटेल जानकारी प्रदान करती है।
Polarity Smart Executive Range
वही अगर बैट्री पैक तथा रेंज की बात करें तो इस साइकिल में 1.3 किलोवाट की क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है आपको बता दे की कंपनी बैटरी पर 3 साल तक की वारंटी भी दे रही है वही एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक साइकिल 80 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है।
Polarity Smart Executive Price
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक साइकिल के टोटल 6 वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 38,000 रुपए से होती है। जबकि टॉप वैरियंट की कीमत 1.01 लाख रुपए तक जाती है। आप अपने बजट के अनुसार किसी भी एक वेरिएंट को खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े-
बहन को ऑफिस जाने के लिए गिफ्ट दें Activa, जाने सबसे आसान EMI प्लान
Brezza के टंटे लगाने तगड़े फीचर्स में लिपटकर आ रही Skoda की तगड़ी 5 सीटर, देखें
सिर्फ 2300 रूपए की मंथली EMI पर घर लाये किफायती Platina, देखें डिटेल्स
चुन चुन के बदला लेने आ गयी Yamaha RX 100, ब्लूटूथ के साथ
Hero की किरकिरी करने आ गया KTM का इलेक्ट्रिक साइकिल, जाने कीमत