Oben Rorr : अगर आप भी एक बजट बाइक की तलाश में है तो अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप लोगों को Oben Rorr बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत 1,54,898 लाख है। मगर इसे Rs. 15000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आईए जानते हैं कैसे।
Oben Rorr का फीचर्स
Oben Rorr बाइक में नए ग्राफिक्स के साथ नया पेंट देखने को मिलता है जो कि इस मोटरसाइकिल को काफी ज्यादा प्रीमियम बनाता है। दो कलर विकल्प ही आपको Yellow और Red मिलेंगे। इसमें सभी LED लाइट्स, रिफ्रेशिंग एंड स्पोर्टी डिजाइन और बेस्ट पार्ट तो इसमें हेडलाइट होल्डर, बैटरी होल्डर, फुटपेग्स, ग्रेब रेल्स पर एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। ये पहली ई-बाइक है जिसमें लेग गार्ड स्टैंडर्ड फिटमेंट के साथ दिया गया है।
Oben Rorr Engine & Mileage
ओबेन रोर एक 8 kW (10.7 bhp) मिड-ड्राइव मोटर द्वारा संचालित है, वही इसमें 4.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जिसे 100% चार्ज होने में वही 100% चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है जब एक बार इसमें लगा बैटरी चार्ज हो जाता है तो 187 किलोमीटर का माइलेज देता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Oben Rorr Price & EMI Plan
वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो Oben Rorr बाइक की On-Road कीमत 1,54,898 लाख है। मगर इसे Rs. 15000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,39,898 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 2,952 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Ola की छुट्टी करने आ गई 60 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने वाली Godawari EBLU Feo स्कूटर
सिर्फ ₹2,066 की मंथली EMI पर Royal Enfield Bullet 350 बाइक खरीदें, जाने कैसे
312km रेंज के साथ जल्द आ रही है Tata Nano EV, देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल
सबका फेवरेट Hero Splendor Plus बाइक मात्र 19 हजार में खरीदने का मौका