Nissan X-Trail 2024 : निसान इंडिया ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में अपनी एक नई SUV लॉन्च कर दी है. इस एसयूवी का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है और इस वेरिएंट में कंपनी ने एक से बढ़कर एक फीचर्स को शामिल किया है जिसमे वायरलेस फोन चार्जर, पेडल शिफ्टर्स, स्लाइडिंग आदि फीचर्स शामिल है, आपको बता दें कि इस कार को लड़को से ज्यादा आजकल लड़कियां पसंद कर रही हैं, आइये जानते हैं Nissan X-Trail 2024 कार के बारे में विस्तार से
मिलेंगे एडवांस फीचर्स
Nissan X-Trail 2024 एसयूवी में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12.3 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, पेडल शिफ्टर्स, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग 2nd रो सीट मिलेगी।
Nissan X-Trail 2024 कार की परफॉर्मेंस
इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया हुआ है. जीप इंडिया की मैरेडियन भी नई निसान एक्स-ट्रेल से मुकाबला करती है. इस एसयूवी में कंपनी ने 2.0 लीटर का डीजल इंजन उलब्ध कराया है जो निसान एक्स-ट्रेल से ज्यादा है, इस कार का माइलेज 13.7 किमी प्रति लीटर है।
Nissan X-Trail 2024 कीमत
Nissan X-Trail 2024 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। और इस कार का मुकाबला Jeep Meridian, Toyota Fortuner, Isuzu MU-X और MG Gloster के साथ हैं।
यह भी पढ़े-
शहरी बाबुओं के लिए परफेक्ट है NEW Bajaj Pulsar N150 BS6 बाइक, जानें कितनी है कीमत
लॉन्च हुई मेड इन इंडिया Harley Davidson X440 बाइक, जानें इंजन,फीचर्स और कीमत के
60 हजार तो शोरूम से उठाकर घर ले आए Maruti Suzuki Celerio,जाने कैसे
Royal Enfield के चहेतों को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द लॉन्च होगी Himalayan 650, जानें डिटेल
सिंगल चार्ज में 500 KM धाकड़ माइलेज के साथ आ रही है Tata की CURVV इलेक्ट्रिक कार