Tata की खुशियों को गम में बदल देगी Nissan की ये लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV? 513 km की रेंज और लक्ज़री इंटीरियर

Mayur Gawhade
3 Min Read
Nissan Ariya EV
WhatsApp Redirect Button

Nissan Ariya EV: हाल ही में देश के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर मार्केट में काफी हलचल देखि जा रही हैं, कई कंपनियां अपनी बेहतरीन गाड़ियों को देश में लांच करने में लगी हुई हैं। Tata भी अपनी Tata Curvv EV को पेश करने वाला हैं, लकिन अब खबरें आ रही हैं की Nissan भी अपनी नयी इलेक्ट्रिक SUV Ariya EV को देश में लांच करने वाले हैं। SUV काफी बढ़िया और प्रीमियम फीचर्स के साथ बढ़िए रेंज ऑफर करने वाली है। इसकी डिटेल्स आपको देते हैं।

प्रीमियम इंटीरियर

Nissan Ariya EV के इंटीरियर को लेकर पता चला हैं की इसमें आपको ड्यूल स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जिसमे एक 12.3 इंच का स्क्रीन रहने वाला हैं जो की इंफोटेनमेंट के लिए रहेगा जिसमे बटन नहीं है। वही दूसरी स्क्रीन नेविगेशन और ड्राइवर डिस्प्ले का काम करेगा। कार में ज्यादातर फंक्शन एक हैप्टिक कंट्रोल सिस्टम से ले रहने वाले हैं। कार में आपको स्टैंडर्ड हेड-अप डिस्प्ले और बोस ऑडियो सिस्टम भी मिलने वाला है।

बड़े बैटरी पैक

Nissan Ariya EV के पॉवरट्रेन को लेकर जानकारी मिली हैं की इसमें आपको सिंगल-मोटर मिलेगी जो की रियर-व्हील-ड्राइव और ट्विन-मोटर, फोर-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन के साथ रहने वाली हैं। इस सेटअप द्वारा 63kWh और 87kWh के दो बैटरी पैक को जोड़ा जाना हैं। जिसमे इस SUV को 217hp और 242hp की पावर देखने को मिलने वाली हैं।

बड़े बैटरी पैक 530 km तक की रेंज

Nissan Ariya EV
Nissan Ariya EV

Nissan Ariya EV की रेंज को लेकर भी जानकारी सामने आ रही हैं, फ़िलहाल कहा जा रहा हैं की इसमें आपको 530 km तक की मैक्सिमम रेंज दखने को मिल सकती है। टॉप-स्पेक 87kWh बैटरी पैक वेरिएंट में आपको 513 km की रेंज देखने को मिलने वाली है।

कब होगी लांच?

भारीतय बाजार में इस इलेक्ट्रिक SUV को दिग्गज कंपनी द्वारा Nissan X trail के लांच होने के कुछ महीनो बाद ही पेश किया जाना हैं, SUV काफी एडवांस और फीचर्स से भरपूर होने के कारण प्रीमियम सेगेमेंट में लांच हो सकती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में Tata Curvv Ev से देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े

Bullet को नानी याद दिलाने जल्द आ रही है BSA Gold Star 650 तगड़ी बाइक, मिलेंगे दनादन फीचर्स

76 हजार रुपये की डाउन पेमेंट में खरीदें Kawasaki Ninja 500 स्पोर्ट बाइक, भाई बहुत ही सस्ती बाइक है

17 हजार रुपये में 300KM रेंज देगी Tata Electric Scooter, मिलेंगे कई एडवांस्ड फीचर्स, इस दिन होगी लॉन्च

देखें, सोचे और जल्द खरीदें मात्र 1,50,000 रुपये में Tata Blackbird शानदार कार, सुनहरा मौका है भाई

Activa का जानी दुश्मन बना हुआ हैं Hero का ये हैवी स्कूटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment