Kawasaki Ninja 500: अगर आप भी इस समय नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Kawasaki Ninja 500 नई बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टाइप-सी चार्जर, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट और स्मार्टफोन जैसे कई फीचर्स से लैस है, Kawasaki Ninja 500 बाइक की On-Road कीमत Rs.5,91,981 लाख है। मगर इसे 76 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे?
Kawasaki Ninja 500 Features
Kawasaki Ninja 500 की टॉप स्पीड approximate 189 (Kmph) किमी प्रति घंटे है। इसमें टॉप स्पीड के साथ-साथ आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है, इसके आलावा यह कार डुअल चैनल एबीएस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टाइप-सी चार्जर, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट और स्मार्टफोन के साथ फुल हाई कंट्रास्ट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।
Kawasaki Ninja 500 Engine & Mileage
Kawasaki Ninja 500 बाइक में एक ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है और इसे 451 सीसी, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन से शक्ति लेती है। 399 सीसी निंजा 400 में देखे गए 51.8 मिमी स्ट्रोक के मुकाबले इंजन को बड़ा 58.6 मिमी स्ट्रोक मिलता है, जबकि 70 मिमी बोर वही रहता है। एक्स्पर्ट द्वारा बताया गया निंजा 500 का माइलेज 28.7 kmpl है।
Kawasaki Ninja 500 Price & EMI Plan
Kawasaki Ninja 500 की On-Road कीमत Rs.5,91,981 लाख है। मगर इसे 76000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 76000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.5,15,981 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs15,697 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
सस्ते EMI प्लान के साथ मार्केट में उपलब्ध है Maruti Baleno, मिलेंगे अनोखे लग्जरी फीचर्स
सस्ते EMI प्लान के साथ मार्केट में उपलब्ध है Maruti Baleno, मिलेंगे अनोखे लग्जरी फीचर्स
तड़कते-फड़कते शानदार फीचर्स के 1.33 लाख रुपये में घर ले जाये Volkswagen Virtus कार, जानिए डिटेल
Bajaj Freedom 125 बाइक मात्र 15,000 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे?