Maruti Suzuki evx: देश में इलेक्ट्रिक कार बनाने के मामले में टाटा को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं। फिलहाल मारुति सुजुकी की तरफ से इस सेगमेंट में कोई गाड़ी पेश नहीं की गई हैं, लेकिन अब खबरें आ रही हैं को दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी नई Maruti Suzuki evx को पेश करने वाला हैं।
500 Km की देगी रेंज
मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली इस नई इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको एक 55kWh से 60kWh की बैटरी पैक देखने को मिलने वाली है। इस बैटरी पैक के साथ यह एसयूवी हो पावर मोटर के साथ सिंगल चार्ज पर 500 Km तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।
इंटीरियर में मॉडर्न फिचर्स
कम्पनी की तरफ से आने वाली इस पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर में एकदम मॉडर्न और एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। पता चली खबरों के अनुसार इसमें अपको टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रेश सेंटर कंसोल, डुएल-टोन वाली अपहोलस्ट्री, ड्राइव मोड बदलने के लिए रोटरी डायल और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट भी देखने को मिलने वाले हैं।
कब होगी लॉन्च?
भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा EV, होंडा एलिवेट EV और टाटा हैरियर EV, tata Punch Ev जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से देखने को मिल सकता हैं। कार को आने वाले फेस्टिवल सीजन में देश में पेश किया जा सकता हैं।
यह भी पढ़े –
4 लाख में सबसे किफायती सवारी बनेगी Maruti की ये फेमस कार, 40 km माइलेज से जीतेगी सबका दिल
1 लाख 33 हजार रुपये में अपना बनायें रापचिक लुक वाली सुपर स्मार्ट Maruti Suzuki XL6 कार, जानिए कैसे?
कई एडवांस फीचर्स से लैस है किलर लुक वाली 2024 Honda City कार, जानिए डिटेल
नए रंग रूप में थिरकने को तैयार हैं नयी Dzire, तगड़े इंटीरियर और पावर से रहेगी लेस
एकदम सर्वगुण संपन्न हैं ये वाली Pulsar, सिर्फ 14 हजार में अभी ले आएं घर, देखें डिटेल्स